Site icon hindi.revoi.in

महिला टी20 विश्व कप : भारत की लगातार दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

केपटाउन, 15फरवरी। गत उपजेता भारत ने बुधवार को यहां न्यूलैंड्स ग्राउंड पर गेंद व बल्ले से फिर शानदार नजारा प्रस्तुत किया और वेस्टइंडीज को भी छह विकेट से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।

दीप्ति की अचूक गेंदबाजी के बाद ऋचा व हरमनप्रीत की उपयोगी भागीदारी

ग्रुप बी के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दीप्ति शर्मा (3-15) व उनकी सहयोगी गेंदबाजों के सामने छह विकेट पर 118 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में ऋचा घोष (नाबाद 44 रन, 32 गेंद, पांच चौके) व कप्तान हरमनप्रीत कौर (33 रन, 42 गेंद, तीन चौके) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 72 रनों की उपयोगी साझेदारी की मदद से भारत ने 18.1 ओवरों में चार विकेट पर 119 रन बना लिए।

भारत की अब 18 फरवरी को इंग्लैंड से मुलाकात

भारतीय टीम ने इस जीत के बाद पांच टीमों के ग्रुप बी में इंग्लैंड के बराबर चार अंक बटोरे हैं, लेकिन नेट रन रेट में वह दूसरे स्थान पर है। वहीं लगातार दूसरी हार के चलते वेस्टइंडीज के लिए सेमीफाइनल की रेस मुश्किल हो गई है। ग्रुप में दो अन्य टीमें पाकिस्तान व ऑयरलैंड हैं। दोनों टीमें एक-एक मैच खेलकर खाता नहीं खोल सकी हैं। भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड से 18 फरवरी को होगा।

मुकाबले की बात करें तो भारत ने तेज शुरुआत की और शेफाली वर्मा (28 रन, 23 गेंद, पांच चौके) व स्मृति मंधाना (10 रन, सात गेंद, दो चौके) ने पहले दो ओवरों में ही छह चौके जड़ दिए थे। हालांकि आठवें ओवर में 43 पर भारत के तीन विकेट भी गिर गए, जिनमें शेफाली व स्मृति के अलावा पिछले मैच की ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जेमिमा रॉड्रिग्स (1) शामिल रहीं। लेकिन हरमनप्रीत और ऋचा ने 64 गेंदों पर मैच जिताऊ भागीदारी कर दी। हालांकि कौर लक्ष्य से चार रनों के फासले पर लौट गईं। लेकिन ऋचा ने चौके से दल की जीत सुनिश्चित कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व विंडीज की पारी में पूजा वस्त्राकर ने दूसरे ही ओवर में कप्तान हेली मैथ्यूज (2) को लौटा दिया था। लेकिन स्टेफनी टेलर (42 रन, 40 गेंद, छह चौके) व शेमाइन कैम्पबेल (30 रन, 36 गेंद, तीन चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की भागीदारी कर दी। फिलहाल दीप्ति ने 14वें ओवरों में दोनों का शिकार कर वेस्टइंडीज को दबाव में ला दिया। इसके बाद चेडेन नेशन (नाबाद 21 रन, 18 गेंद, एक चौका) व शाबिका गजनबी (15 रन, 13 गेंद, दो चौके) ही दहाई में पहुंच सकीं।

Exit mobile version