Site icon hindi.revoi.in

फरवरी में देश के निजी क्षेत्र में वृद्धि छह महीने के उच्चतम स्तर पर : HSBC रिपोर्ट

Social Share

नई दिल्ली, 21 फरवरी । फरवरी 2025 में भारत के निजी क्षेत्र ने पिछले छह महीनों की सबसे तेज वृद्धि दर्ज की। HSBC Flash PMI डेटा मुताबिक यह उछाल मुख्य रूप से सेवा क्षेत्र में आई तेजी की वजह से हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक HSBC इंडिया कंपोजिट आउटपुट इंडेक्स जनवरी के 57.7 से बढ़कर 60.6 पर पहुंच गया जो अगस्त 2024 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है।

फरवरी माह में HSBC इंडिया सर्विसेज पीएमआई इंडेक्स जनवरी के मुकाबले 56.5 से बढ़कर 61.1 हो गया जो लगभग एक साल में सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं दूसरी ओर, विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर थोड़ी धीमी रही। HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई जनवरी के 57.7 से घटकर 57.1 पर आ गया लेकिन यह अब भी मजबूत विकास का संकेत देता है।

HSBC की अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा कि दुनिया भर में तेजी से हो रही इन्वेंट्री रिस्टॉकिंग नए निर्यात ऑर्डर को बढ़ा रही है। ऑर्डर और उत्पादन में अच्छी बढ़त के कारण कंपनियां भविष्य को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इनपुट लागत में गिरावट आई है लेकिन बिक्री मूल्य तेजी से बढ़े हैं जिससे मुनाफे में सुधार हुआ है।

नए अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर पिछले सात महीनों में सबसे तेज गति से बढ़े। हालांकि, विनिर्माण क्षेत्र में यह गति जनवरी की तुलना में थोड़ी धीमी रही। HSBC रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में कच्चे माल की लागत चार महीने के निचले स्तर पर रही। हालांकि, बिक्री मूल्य (Selling Prices) में तेजी आई।

Exit mobile version