गुवाहाटी, 25 नवम्बर। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की जिस पिच पर प्रोटियाज बल्लेबाज एक बार फिर दृढ़प्रतिज्ञ प्रदर्शन के जरिए टीम इंडिया के सामने 549 रनों का अभेद्य लक्ष्य रखने में सफल रहे, वहीं भारतीय बल्लेबाजों के कदम दूसरी पारी में भी लड़खड़ाते नजर आए। इस क्रम में दूसरे एवं अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन खेल समाप्ति के समय दोनों ओपनर सस्ते में लौट चुके थे और दक्षिण अफ्रीका ढाई दशक बाद भारतीय धरती पर क्लीन स्वीप की देहरी तक जा पहुंचा था।
सीरीज में बराबरी के लिए मेजबानों को अंतिन दिन 522 रनों की दरकार
दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले ही पीछे चल रहा भारत लगभग असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगलवार को स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 15.5 ओवरों में 27 रनों पर दो विकेट गंवा चुका था। इस प्रकार अंतिम दिन लक्ष्य तक पहुंचने और सीरीज में बराबरी के लिए उसे अब भी 522 रनों की दरकार है।
Stumps on Day 4⃣
See you tomorrow for Day 5️⃣ action.
Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/MXqtMGMhay
— BCCI (@BCCI) November 25, 2025
स्टब्स की दो बड़ी भागीदारियों से मेहमानों की दूसरी पारी 5-260 पर घोषित
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने ट्रिस्टन स्टब्स (94 रन, 180 गेंद, 223 मिनट, एक छक्का, नौ चौके) की अगुआई में अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदान के सहारे अपनी दूसरी पारी अंतिम सत्र में पांच विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित की थी। स्टब्स ने टोनी डि जॉर्जी (49 रन, 68 गेंद, 102 मिनट, एक छक्का, चार चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रन और वियान मुल्डर (नाबाद 35 रन, 69 गेंद, 76 मिनट, पांच चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की दो बड़ी साझेदारियां कीं।
यान्सेन व हार्मर ने मेजबानों की शुरुआत बिगाड़ी
भयानक दबाव में भारत ने दूसरी पारी शुरू की तो दोनों सलामी बल्लेबाज – यशस्वी जायसवाल (13 रन, 19 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और केएल राहुल (छह रन, 30 गेंद) 10 ओवरों में 21 रनों के भीतर पैवेलियन लौट चुके थे। जायसवाल ने पहली पारी में छह विकेट लेने वाले मार्को यान्सेन की तेजी से उठती गेंद पर कट करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच दिया जबकि राहुल ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर पूरी तरह से गच्चा खाकर बोल्ड हो गए। खेल समाप्ति के समय साई सुदर्शन दो और रात्रिप्रहरी के रूप में उतरे कुलदीप यादव चार रन पर खेल रहे थे।
इस बीच पिच पर दरारें दिखने लगी है, जिससे स्पिनर्स को टर्न मिलना शुरू हो गया है। ऐसे में यदि भारतीय टीम हार्मर एंड कम्पनी के सामने मैच बचाने में सफल रहती है तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। हालांकि हालिया समय में स्पिनरों के सामने भारतीय बल्लेबाजों के खराब रिकार्ड को देखते हुए ऐसी उम्मीद क्षीण ही नजर आती है।
दूसरी पारी में गिरे 5 विकेटों में 4 रवींद्र जडेजा के नाम
इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी पिछली शाम के स्कोर 0-26 से आगे बढ़ाई तो रियान रिकेल्टन (35 रन, 64 गेंद, 83 मिनट, चार चौके) व एडेन मार्करम (29 रन, 84 गेंद, 113 मिनट, तीन चौके) ने लगातार अर्धशतकीय भागीदारी कर दी। रवींद्र जडेजा ने (4-62) ने मार्करम को बोल्ड मारने के साथ 19वें ओवर में 59 रनों की भागीदारीर तोड़ी और 10 ओवर बाद इसी गेंदबाज के शिकार रिकेल्टन भी बने। उधर वॉशिंगटन सुंदर (1-67) ने जल्द ही कप्तान तेम्बा बावुमा (3) को भी लौटा दिया (3-77)।
स्टब्स व जॉर्जी के बीच चौथे विकेट पर 101 रनों की साझेदारी
लेकिन पहली पारी में अर्धशतक से एक रन चूके स्टब्स ने न सिर्फ जिम्मेदाराना बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों को असहाय बनाया वरन जॉर्जी के साथ मिलकर पहला सत्र (3-107) निकालते हुए 101 रनों की शतकीय भागीदारी भी कर दी। जॉर्जी को जडेजा ने पगबाधा किया तो स्टब्स के साथ मुल्डर भी अड़ गए। दूसरे सत्र (4-220) के बाद इन दोनों की भागीदारी 82 रनों तक पहुंची तो जडेजा ने स्टब्स को बोल्ड कर अपना चौथा विकेट हासिल किया, तभी बावुमा ने पारी घोषित कर दी।

