Site icon hindi.revoi.in

विदेश में छिपे बैठे हैं भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर, गृह मंत्रालय की लिस्ट में टॉप पर यह हत्यारा

Social Share

जालंधर, 3 अप्रैल। गृह मंत्रालय ने कुख्यात गैंगस्टरों की लिस्ट तैयार की है जो विदेशों में बैठकर भारत में अपना गैंग चला रहे हैं। मीडिया की एक रिपोर्ट में गृह मंत्रालय के दस्तावेजों के हवाले से बताया गया है कि सूची में 28 वांटेड गैंगस्टर हैं, जिन पर हत्या और जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं। गृह मंत्रालय की सूची के अनुसार गैंगस्टरों में सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ टॉप पर है।

बराड़ का संयुक्त राज्य अमरीका में होने का संदेह है। उसने पंजाब की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के साथ पिछले साल पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला की हत्या का मास्टर प्लान तैयार किया था। उसके बब्बर खालसा इंटरनैशनल (बी.के.आई.) के संचालक लखबीर सिंह उर्फ लंडा के साथ सीधे संबंध पाए गए हैं, जो मोहाली और तरनतारन में आर. पी. जी. हमलों का आरोपी है।

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन थापन, गुरजंट सिंह उर्फ जनता, रोमी हांगकांग और अन्य शामिल हैं। सूची में शामिल गैंगस्टरों में गौरव पटियाल उर्फ लक्की पटियाल का नाम भी शामिल है, जिसके परिसरों पर पिछले साल एन.आई.ए. ने हथियारों की तस्करी और नाक आतंकवाद, लक्षित व्हत्याओं, जबरन वसूली, अपहरण और अन्य आपराधिक और आतंकी कृत्यों के लिए छापा मारा था।

विदेशों में रह रहे गैंगस्टर्स की लिस्ट

Exit mobile version