Site icon Revoi.in

महिला एशिया कप क्रिकेट : भारत की प्रभावी शुरुआत, श्रीलंका के खिलाफ जीत में जेमिमा रोड्रिग्स का जोरदार पचासा

Social Share

सिलहट (बांग्लादेश), 1 अक्टूबर। जेमिमा रोड्रिग्स की जोरदार अर्धशतकीय पारी (76 रन, 53 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) के बाद गेंदबाजों की कसावट के बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार से यहां प्रारंभ महिला एशिया कप टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया।

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अकादमी ग्राउंड पर सिक्के की उछाल गंवाने वाली भारतीय महिला टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर श्रीलंका को 18.2 ओवरों में 109 रनों पर समेट दिया। भारत का अगला मैच मलेशिया से तीन अक्टूबर को खेला जाएगा।

रोड्रिग्स व हरनमप्रीत के बीच 92 रनों की साझेदारी

भारतीय पारी में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोड्रिग्स के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर 33 रनों (30 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की पारी खेली। चौथे ओवर में 23 पर दो विकेट गिरने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने 71 गेंदों पर 92 रनों की शानदार साझेदारी की, जो बाद में निर्णायक साबित हुई।

स्कोर कार्ड

श्रीलंकाई पारी में हसिनी परेरा (30 रन, 32 गेंद, तीन चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहीं। उनके अलावा ओपनर हर्षिता समरविक्रमा (26) व ओशदी रणसिंघे (11) दहाई में पहुंच सकीं। भारत की ओर से हेमलता दयालन ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि पूजा वस्त्राकर तथा दीप्ति शर्मा ने आपस में चार विकेट बांटे।

मेजबान बांग्लादेश ने थाईलैंड को दी 8 विकेट से शिकस्त

पहले दिन इसी मैदान पर खेले गए एक अन्य मैच में मेजबान बांग्लादेश ने थाईलैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी। थाई महिलाओं को 82 रनों पर समेटने के बाद बांग्लादेश ने 11.4 ओवरों में एक विकेट पर 88 रन बनाए।

7 टीमों के बीच राउंड रॉबिन लीग आधार पर खेली जा रही स्पर्धा

दरअसल, यह स्पर्धा सात टीमों के बीच राउंड रॉबिन लीग आधार पर खेली जा रही है। भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, यूएई, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। दोनों सेमीफाइनल 13 अक्टूबर को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 15 अक्टूबर को सिलहट में ही खेला जाएगा।