Site icon hindi.revoi.in

महिला विश्व कप क्रिकेट : भारत की श्रेष्ठ शुरुआत, पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रनों से मात दी

Social Share

माउंट मॉन्गनुई, 6 मार्च। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और रविवार को यहां खेले गए राउंड रॉबिन लीग के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 42 गेंदों के शेष रहते 107 रनों से हराकर पूर्ण अंक अर्जित कर लिए।

कप्तान मिताली राज ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड

महिला विश्व कप में छठी बार भागीदारी के साथ अनूठा रिकॉर्ड बना चुकीं कप्तान मिताली ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बल्लेबाजों के उपयोगी प्रदर्शन से टीम इंडिया ने सात विकेट पर 244 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान टीम 43 ओवरों में 137 रनों पर सिमट गई। आठ टीमों की राउंड रॉबिन लीग में भारतीय महिलाएं अब आठ मार्च को हैमिल्टन में अपना दूसरा मैच खेलेंगी।

भारत के लिए स्मृति, स्नेह व पूजा ने जड़े अर्धशतक

ओपनर स्मृति मंधाना (52 रन, 75 गेंद, एक छक्का, तीन चौके), स्नेह राणा (नाबाद 53 रन, 48 गेंद, चार चौके) व पूजा वस्त्राकर (69 रन, 59 गेंद, आठ चौके) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर भारत को लगभग ढाई सौ रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि ओपनर शेफाली वर्मा खाता खोले बिना तीसरे ही ओवर में सिर्फ चार के योग पर लौट गई थीं। लेकिन उसके बाद स्मृति और दीप्ति शर्मा (40 रन, 57 गेंद, दो चौके) के बीच 92 रनों की भागीदारी आ गई।

स्नेह और पूजा ने 96 गेंदों पर 122 रन जोड़े

पहले विकेट पर दमदार भागीदारी के भाद भारतीय बल्लेबाजी में एक बार फिर झोल दिखा, जब 18 रनों की वृद्धि पर पांच बल्लेबाज लौट गईं। इस क्रम में मिताली 34वें ओवर में छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुईं तो स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 114 रन दर्ज थे। फिलहाल स्नेह और ‘मैन ऑफ द मैच’ पूजा ने यहीं मोर्चा संभाला और सातवें विकेट के लिए सिर्फ 96 गेंदों पर 122 रनों की तेज भागीदारी से रंग जमा दिया। पाकिस्तानी गेंदबाज निदा डार व नशरा संधू ने आपस में चार विकेट बांटे।

राजेश्वरी ने झटके पाकिस्तान के चार विकेट

जवाबी काररवाई में पाकिस्तान की ओर से एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी और वामहस्त स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (4-31) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट लिए।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच का स्कोर कार्ड

ओपनर सिद्रा अमीन (30 रन, 64 गेंद, तीन चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहीं और उनके बाद डायना बेग (24 रन, 35 गेंद, दो चौके) ही 20 रनों के ऊपर जा सकीं। राजेश्वरी के अलावा झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लिए।

Exit mobile version