Site icon Revoi.in

आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा

Social Share

चेन्नई, 7 अक्टूबर(पीटीआई)। आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का ये पहला मैच होगा। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय टीम ने चेन्नई में नेट पर जमकर प्रैक्टिस की।

अभ्यास सत्र के दौरान तेज गेंदबाद, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अपनी तेज गति का प्रदर्शन किया। युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर ईशान किशन ने कई गेंदों का सामना किया। वहीं विराट कोहली को नुवान और रघु की कुशल जोड़ी से थ्रो डाउन का सामना करना पड़ा। विराट कई तरह की गेंदबाजी के खिलाफ अभ्यास करते दिखे।

मोहम्मद शमी ने भी अभ्यस सत्र में हिस्सा लिया और ईशान किशन को गेंदबाजी की, जिससे युवा बल्लेबाज को तेज गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा अनुभव मिला। के. एल. राहुल ने भी शमी की गेंदों का बल्ले से सामना किया, जिससे अभ्यास सत्र की तीव्रता और बढ़ गई।  मौजूदा आईसीसी विश्व कप के अपने शुरुआती मैच में भारत का मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से होगा।