Site icon Revoi.in

टी20 विश्व कप में भारत की पहली हार, दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर पहुंचा, पाकिस्तान का भी खाता खुला

Social Share

पर्थ, 30 अक्टूबर। शुरुआती दोनों मैच जीतकर उत्साहित टीम इंडिया को टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण में रविवार की रात यहां पहली पराजय का सामना करना पड़ा। सूर्यकुमार यादव को छोड़ अन्य सभी बल्लेबाजों की विफलता की मारी भारतीय टीम को पांच विकेट से हराकर ग्रुप दो में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

दरअसल, ग्रुप दो की सभी टीमें आज मैदान में दिखीं। इनमें भारत की पराजय के पहले पर्थ स्टेडियम में ही पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को छह विकेट से हराकर जहां अपना खाता खोला वहीं बांग्लादेश ने रोमांचक संघर्ष में जिम्बाब्वे को तीन रनों से शिकस्त देकर दूसरी जीत हासिल की।

दिन के मुकाबलों के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन मैचों से पांच अंक लेकर ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है। भारत और बांग्लादेश के चार-चार अंक हैं। हालांकि बेहतर नेट रन रेट के सहारे भारत दूसरे स्थान पर है। जिम्बाब्वे तीन अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान सिर्फ दो अंक बटोर सका है और अब भी फंसा हुआ है।

मिलर व मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की

सिक्के की उछाल जीतने वाले भारत ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकीय प्रयास (68 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) से नौ विकेट पर 133 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दयनीय शुरुआत से उबरते हुए डेविड मिलर (नाबाद 59 रन, 46 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व एडेन मार्करम (52 रन, 41 गेंद, एक छक्का, छह चौके) की बहुमूल्य पारियों से 19.4 ओवरों में पांच विकेट पर 137 रन बना लिए।

एंगीडी ने भारतीय बल्लेबाजों की लय बिगाड़ी

सच पूछें तो दक्षिण अफ्रीकी पेसर लुंगी एंगीडी (4-29) ने भारतीय बल्लेबाजों की लय बिगाड़ दी। उन्होंने 10 गेंदों के भीतर केएल राहुल (नौ रन, एक छक्का), कप्तान रोहित शर्मा (15 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और पहले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली (12 रन, 11 गेंद, दो चौके) को निबटाकर भारतीय खेमे में हलचल मचा दी।

कोहली टी20 विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

हालांकि अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान कोहली टी20 विश्व कप में एक हजार रन पूरा करने वाले श्रीलंकाई महेला जयवर्धने के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। अब उनके 1001 रन हो गए हैं। उधर विश्व कप में पहली बार उतरे दीपक हुड्डा (0) भी आठवें ओवर में एनरिक नोर्के के शिकार हो गए। फिलहाल सूर्या उछाल खाती पिच से अविचलित दिखे और अन्य साथियों से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के बावजूद पचासा पूरा कर भारत को कुछ लड़ने लायक स्कोर दिया। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एंगीडी के अलावा वेन पर्नेल ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए।

अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बिगाड़ी

कमजोर लक्ष्य के समक्ष अर्शदीप सिंह (2-25) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजी ने आधी पारी तक दक्षिण अफ्रीका की कड़ी परीक्षा ली। इनमें अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक (1) व रिली रोसोउ (0) को लौटा दिया तो मो. शमी ने कप्तान टेम्बा बवुमा (10) को निबटाया। दक्षिण अफ्रीका के 10 ओवरों में तीन विकेट पर सिर्फ 40 रन बन सके थे।

स्कोर कार्ड

फिलहाल मार्करम व मिलर ने एक-एक जीवनदान का फायदा उठाते हुए निगाहें जमाईं और फिर 60 गेंदों पर 76 रन जोड़कर दल को गति पकड़ा दी। मार्करम के आउट होने के बाद मिलर ने ट्रिस्टन स्टब्स (6) व पर्नेल (नाबाद 2) को सामने वाले छोर पर खड़ा कर टीम को दो गेंद पहले मंजिल दिला दी। भारत की अब दो नवम्बर को एडिलेड में बांग्लादेश से टक्कर होगी।

जिम्बाब्वे की बांग्लादेश पर रोमांचक जीत

इसके पूर्व ब्रिस्बन में खेले गए दिन के पहले मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को तीन रनों से मात दी। बांग्लदेश ने ओपनर नजमुल हुसैन शांतो के अर्धशतक (71 रन, 55गेंद, एक छक्का, सात चौके) के सहयोग से सात विकेट पर 150 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सीन विलियम्स के अर्धशतकीय प्रयास (64 रन, 42 गेंद, आठ चौके) के बावजूद आठ विकेट पर 147 रनों तक जा सकी। तस्किन अहमद (3-19) ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किए गए।

पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 91 रनों पर समेटा

वहीं पर्थ स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 37 गेंदों के रहते छह विकेट से मात दी। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शादाब खान (3-22) व उनके साथी गेंदबाजों ने नीदरलैंड्स को नौ विकेट पर 91 रनों तक ही जाने दिया। फिर पाकिस्तान ने ओपनर मो. रिजवान के 49 रनों की मदद से 13.5 ओवरों में चार विकेट पर 95 रन बना लिए। हालांकि कप्तान बाबर आजम (4) पहली बार लगातार तीसरे मैच में दहाई का मुंह नहीं देख सके।