Site icon Revoi.in

पेरिस ओलम्पिक हॉकी में भारत की पहली हार, गत चैम्पियन बेल्जियम ने दी 2-1 से शिकस्त

Social Share

पेरिस, 1 अगस्त। टोक्यो 2020 की कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेरिस ओलम्पिक खेलों के लीग चरण में गुरुवार को पहली पराजय का सामना करना पड़ा, जब वह शुरुआती बढ़त बरकरार रखने में नाकाम रही और गत चैम्पियन बेल्जियम ने तीसरे क्वार्टर में किए गए दो गोलों के सहारे 2-1 से जीत हासिल कर ली।

मध्यांतर पूर्व की बढ़त बरकरार नहीं रख सका भारत

FIH विश्व रैकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज भारत ने यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में खेले गए पूल बी के इस मैच के दूसरे क्वार्टर में अभिषेक (18वां मिनट) के गोल से बढ़त बना ली थी। लेकिन मध्यांतर बाद 34वें मिनट में स्टॉक ब्रीओक्स बेल्जियम को बराबरी दिलाई और तीसरे क्वार्टर की समाप्ति से एक मिनट पूर्व डोहमेन जॉन-जॉन अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी। अंतिम क्वार्टर में कड़ी टक्कर के बावजूद भारत गोल नहीं उतार सका।

बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया व अर्जेंटीना के साथ अंतिम 8 में पहुंच चुका है भारत

फिलहाल गनीमत यह है कि भारत पहले ही क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर चुका है। इसकी वजह है कि छह टीमों के पूल में चार टीमों को नॉकआउट क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिलना है। पूल में सभी छह टीमें अपने चार-चार मैच खेल चुकी हैं और भारतीय टीम दो जीत व एक बराबरी से सात अंक लेकर बेल्जियम (12 अंक) व ऑस्ट्रेलिया (नौ अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है। भारत से बराबरी का मुकाबला खेलने वाले अर्जेंटीना के भी सात अंक हैं। वहीं अब तक खाता खोलने में असफल आयरलैंड और न्यूजीलैंड की टीमें दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि सभी टीमों को अभी एक-एक मुकाबला खेलना है।

भारत शुक्रवार को अंतिम लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा

विश्व नंबर चार बेल्जियम अब तक अपने चारों मैच जीतकर शीर्ष पर है। पिछले मैच में उसने विश्व नंबर तीन ऑस्ट्रेलिया को 6-2 से धोकर रख दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने आज दिन के दूसरे मैच में फिसड्डी न्यूजीलैंड को 5-0 से धोकर रख दिया जबकि विश्व नंबर सात अर्जेंटीना ने आयरलैंड को 2-1 से शिकस्त दी। शुक्रवार को भारत अपने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा।

टोक्यो 2020 के चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही। बेल्जियम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 8वें मिनट में दो पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए। हालांकि, भारतीय डिफेंस को भेद पाना उसके लिए इतना आसान नहीं था। भारत के लिए खेल का पहला क्वार्टर कुछ खास नहीं रहा। हालांकि इस क्वार्टर में टीम ने कोई गोल नहीं होने दिया।

हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने दूसरे क्वार्टर की शानदार शुरुआत की और 18वें मिनट में अभिषेक के गोल से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने इस क्वार्टर में अपना दबदबा कायम रखा और बेल्जियम को स्कोर करने का कोई मौका नहीं दिया। 23वें मिनट में बेल्जियम ने पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शानदार बचाव करते हुए भारत की बढ़त बरकरार रखी।

मध्यांतर के बाद बेल्जियम ने दो गोल कर जीत हासिल की

फिलहाल हाफ टाइम के बाद बेल्जियम ने आक्रामक खेल दिखाया और स्टॉक ब्रीओक्स ने बराबरी का गोल दाग दिया। इसके बाद बेल्जियम ने क्रेग फुल्टन की टीम के खिलाफ काउंटर अटैक किया और 43वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया। इसके अगले ही मिनट डोहमेन ने टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। चौथे और आखिरी क्वार्टर में भारतयी टीम ने बराबरी करने की पूरी कोशिश की,लेकिन बेल्जियम के डिफेंस के सामने भारतीय स्ट्राइकर असफल साबित हुए।