नई दिल्ली, 20 अगस्त। भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए महिला वनडे टीम में वापसी करने वालीं 39 वर्षीया झूलन अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर का आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 24 सितम्बर को लॉर्डस मैदान पर खेलेंगी।
39 वर्षीया झूलन के नाम एक दिनी में सर्वाधिक विकेटों का रिकॉर्ड
अगले तीन माह में 40 वर्ष की हो जाने वालीं झूलन गोस्वामी एक दिनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। उन्होंने अब तक 201 एक दिनी मैच खेल चुके है और इस दौरान 252 विकेट लिए हैं।
महिला वनडे विश्व कप में भी झूलन के नाम सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने विश्व कप के 34 मैचों में 43 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। झूलन ने अपना आखिरी वनडे मैच इसी वर्ष मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप में खेला था। झूलन को जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए भी चुना जाना था। लेकिन वह इस सीरीज के लिए पूरी तरफ से फिट नहीं थी। वह पिछले चार वर्षों से टी20 भी नहीं खेली हैं।
भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा 10 सितम्बर से
भारतीय टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आगामी 10 सितम्बर को दो सप्ताह के इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस दौरान वह तीन टी20 मैच और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। टी20 सीरीज के मैच (10 सितम्बर), डर्बी (13 सितम्बर) और ब्रिस्टल (15 सितम्बर) में खेले जाएंगे जबकि वनडे होव (18 सितंबर), कैंटबरी (21 सितंबर) और लॉर्ड्स (24 सितंबर) में खेले जाएंगे। झूलन गोस्वामी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं थीं।
झूलन का अंतरराष्ट्रीय करिअर
दुनिया की सबसे सफल गेंदबाजों में से एक झूलन गोस्वामी ने टीम इंडिया के लिए अब तक 12 टेस्ट मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं जबकि 201 वनडे मैचों में उनके नाम 252 विकेट हैं। वहीं 68 टी20 मैचों में झूलन ने 56 विकेट हासिल किए हैं।