Site icon hindi.revoi.in

भारत की बेटी कैप्टन शिवा चौहान ने रचा इतिहास, 15600 फीट की ऊंचाई और माइनस तापमान में देश की करेगी रक्षा

Social Share

नई दिल्ली, 3 जनवरी। भारत की बेटी फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की कैप्टन शिवा चौहान देश की पहली ऐसी महिला अधिकारी हैं, जो सियाचिन ग्लेशियर के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात हैं। युद्धक्षेत्र में तैनात होकर भारत की इस बेटी ने इतिहास रच दिया है।

भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कैप्टन शिवा चौहान की इस सफलता के बारे में जानकारी दी है। ट्वीट में बताया है कि फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स, इंडियन आर्मी में कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं।

बता दें कि दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध मैदान पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं शिवा चौहान को ‘कुमार पोस्ट’ पर तैनात करने से पहले कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा था। सियाचिन ग्लेशियर सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच 1984 से रुक-रुक कर लड़ाई होती रही है।

फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की तरफ से दो तस्वीरें भी शेयर की गई हैं जिसमें कैप्टन शिवा को देख सकते हैं। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बोर्ड पर ‘वेलकम टू कुमार पोस्ट’ लिखा हुआ है। इसमें समुद्र तल से पोस्ट की ऊंचाई करीब 15632 फीट है।

Exit mobile version