Site icon hindi.revoi.in

भारत का एफजीडी नियमों में बदलाव वैश्विक पर्यावरण नीति के अनुरूप कदम

Social Share

कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में फ्लू गैस डी-सल्फराइजेशन (एफजीडी) सिस्टम को लेकर भारत सरकार ने जो नया फैसला लिया है, उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण से पीछे हटने के रूप में नहीं, बल्कि डेटा और ज़मीनी हकीकत पर आधारित एक संतुलित नीति बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय  ने स्पष्ट किया है कि अब एफजीडी सिस्टम सिर्फ उन्हीं संयंत्रों में अनिवार्य होगा जो घनी आबादी वाले शहरों या प्रदूषण से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में स्थित हैं। इस फैसले के बाद देश के करीब 80% कोयला संयंत्र, जो कम सल्फर वाले घरेलू कोयले पर आधारित हैं, इस नियम से मुक्त रहेंगे।

यह बदलाव कई भारतीय शोध संस्थानों की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। रिपोर्ट में पाया गया कि जिन क्षेत्रों में एफजीडी नहीं लगाए गए, वहां भी सल्फर डाइऑक्साइड का स्तर राष्ट्रीय मानकों के भीतर है। वहीं, यदि सभी संयंत्रों में एफजीडी लगाए जाते, तो अगले पांच वर्षों में करीब 7 करोड़ टन अतिरिक्त कार्बन-डाइऑक्साइड उत्सर्जन होता है। इसका कारण होता अधिक चूना पत्थर की खुदाई और सिस्टम चलाने में ज्यादा ऊर्जा की खपत।

इस संशोधन का एक और अहम पहलू यह है कि इससे बिजली उत्पादन की लागत में प्रति यूनिट ₹0.25 से ₹0.30 तक की कमी आएगी। इसका सीधा लाभ आम उपभोक्ताओं को मिलेगा, साथ ही आर्थिक संकट से जूझ रही बिजली वितरण कंपनियों को भी राहत मिलेगी। विशेषज्ञों ने इस कदम को “वास्तविकता-आधारित नियमन” बताया है जिसमें पर्यावरण संतुलन और उपभोक्ता हित दोनों का ध्यान रखा गया है।

दुनिया के अन्य बड़े देश भी इसी दिशा में सोच रहे हैं। अमेरिका, यूरोप और चीन जिन्होंने कभी एफजीडी तकनीक को बड़े पैमाने पर अपनाया था अब क्षेत्रीय ज़रूरतों के हिसाब से नियम तय कर रहे हैं। चीन ने 2004 से 2012 के बीच व्यापक एफजीडी लगाया था, लेकिन अब वह पीएम 2.5 जैसे बारीक प्रदूषक कणों में कमी और पूरे सिस्टम की दक्षता पर ज़्यादा ज़ोर दे रहा है।

कुछ आलोचक मानते हैं कि इस तरह के बदलाव स्वच्छ हवा के लक्ष्यों को धीमा कर सकते हैं। लेकिन सरकार का कहना है कि यह नई नीति उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करती है जहां प्रदूषण वास्तव में गंभीर है, और बाकी संसाधनों को उन उपायों पर लगाया जा सकता है जो ज्यादा असरदार हैं जैसे बिजली से धूल हटाने का प्रबंधन, रियल-टाइम मॉनिटरिंग और रिन्यूएबल एनर्जी ग्रिड को मज़बूत करना है।

कोयले पर निर्भर अन्य विकासशील देशों के लिए भारत का यह मॉडल प्रेरणा बन सकता है जहां नीति ज़मीन से जुड़ी हो, किफायती हो और हर फैसले ठोस आंकड़े के जरिए लिए जांए।

Exit mobile version