Site icon hindi.revoi.in

कोरिया ओपन बैडमिंटन : किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु की पराजय के साथ भारतीय चुनौती समाप्त

Social Share

सनचेयोन (दक्षिण कोरिया), 9 अप्रैल। विश्व रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु को यहां बीडब्ल्यूएफ कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पराजय झेलनी पड़ी। इसके साथ ही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

पाल्मा स्टेडियम के कोर्ट नंबर एक पर शनिवार को खेले गए पुरुष एकल सेमीफाइनल में तीसरी सीड इंडोनेशियाई जोनाथन क्रिस्टीने पांचवें वरीय श्रीकांत को 50 मिनट में 21-19, 21-16 से परास्त किया।

विश्व रैंकिंग में 12वें क्रम पर चल रहे 28 वर्षीय श्रीकांत ने क्रिस्टी के खिलाफ दोनों गेमों में भरपूर संघर्ष किया, लेकिन  विश्व नंबर आठ इंडोनेशियाई ने जरूरत के वक्त अंक बटोरने के साथ फाइनल में जगह बना ली। क्रिस्टी से नौ मुलाकातों में किदांबी की यह पांचवीं पराजय थी।

उधर महिला एकल सेमीफाइनल में तीसरी सीड सिंधु को दूसरी वरीय कोरियाई एन सेयंग ने 49 मिनट में 21-14, 21-17 से शिकस्त दी। विश्व नंबर सात सिंधु की चौथी रैंकिंग की कोरियाई स्टार से यह चौथी मुलाकात थी और उनमें भारतीय खिलाड़ी एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है। दोनों ही गेमों में सिंधु अपनी प्रतिद्वंद्वी के आक्रामक प्रहारों का जवाब नहीं दे सकीं।

Exit mobile version