पेरिस, 27 जुलाई। भारतीय शटलरों ने शनिवार को यहां पेरिस ओलम्पिक खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। इस क्रम में लक्ष्य सेन ने जहां एकल के पहले दौर में सीधे गेमों में जीत हासिल की वहीं युगल में मौजूदा एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी ने पहली बाधा पार कर ली।
लक्ष्य ने ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को सीधे गेमों में हराया
पोर्ट डे ला चैपल एरिना में विश्व नंबर 18 लक्ष्य सेन ने दिन की शुरुआत की और उन्होंने ग्रुप एल मैच में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन 42 मिनट 21-8, 22-20 से कॉर्डन को हराया। 22 वर्षीय सेन ने पहला गेम केवल 14 मिनट में जीतकर शानदार शुरुआत की।
हालांकि कॉर्डन ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन सेन ने धैर्य नहीं खोया और नाजुक वक्त पर लगातार छह अंक जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। लक्ष्य अब सोमवार को बेल्जियम के जूलियन करैगी के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे।
चिराग-सात्विक ने मेजबान जोड़ी को दी शिकस्त
उधर विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल ग्रुप C मैच में मेजबान देश के लुकास कोरवी व रोनन लाबार को 21-17, 21-14 से शिकस्त दी।
फ्रांसीसी जोड़ी ने घरेलू समर्थकों के सामने तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को पहले गेम में कड़ी चुनौती दी। लेकिन चिराग व सात्विकसाईराज ने अपने अनुभवी हाथ दिखाते हुए सीधे गेमों में जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम अब सोमवार को जर्मनी के मार्विन सीडेल व मार्क लैम्सफस से अगला मैच खेलेगी।
पीवी सिंधु रविवार को शुरू करेंगी अपना अभियान
उधर महिला एकल में तीसरे ओलम्पिक पदक का लक्ष्य रखने वाली 29 वर्षीया सिंधु रविवार को मालदीव की फातिमाथ नबाहा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। विश्व रैंकिंग में 13वें नंबर पर काबिज सिंधु को ग्रुप M में रखा गया है। 10वीं वरीयता प्राप्त सिंधु को ग्रुप में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा (75) और फातिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक (111) के खिलाफ जीत हासिल करने में कोई दिक्कत पेश नहीं आनी चाहिए।
टेबल टेनिस : हरमीत देसाई मुख्य ड्रॉ में पहुंचे
इस बीच हरमीत देसाई ने पुरुष एकल टेबल टेनिस टूर्नामेंट के प्रिलिमिनरी राउंड में जॉर्डन के जैद अबो यमन को 11-7, 11-9, 11-5, 11-5 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया। देसाई ने 30 मिनट तक चले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। हरमीत का अब मुख्य ड्रॉ के राउंड ऑफ 64 में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के फेलिक्स लेब्रून से होगा।