Site icon hindi.revoi.in

ICC अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट : सुपर सिक्स में भारत की न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत, मुशीर ने जड़ा दूसरा शतक

Social Share

ब्लोमफोंटेन, 30 जनवरी। मुशीर खान के दूसरे शतक (131 रन, 126 गेंद, तीन छक्के, 13 चौके) के बाद सौमी पांडेय (4-19) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर सिक्स चरण में मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड को 214 रनों से रौंद दिया।

मैनगॉन्ग ओवल में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने मुशीर की सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (52 रन, 58 गेंद, छह चौके) और कप्तान उदय सहारन (34 रन, 57 गेंद, दो चौके) संग दो लगातार बड़ी साझेदारियों की मदद से आठ विकेट पर 295 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

सौमी व साथी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 81 रनों पर बिखेरा

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 28.1 ओवरों में सिर्फ 81 रनों पर बिखर गई। वामहस्त स्पिनरद्वय पांडे व मुशीर (2-10) के अलावा तेज गेंदबाज राज लिमबानी (2-17 रन पर दो विकेट) ने कीवियों को टिकने नहीं दिया। कप्तान ऑस्कर जैक्सन 19 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोर रहे।  रनों के लिहाज से यह न्यूजीलैंड की तीसरे सबसे बड़ी हार और तीसरा सबसे कम स्कोर है।

प्रतियोगिता में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने मुशीर

इससे पहले बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मुशीर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं और मौजूदा प्रतियोगिता में 300 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने गत 25 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी।

स्कोर कार्ड

पिछले मैच में शतक जड़ने वाले अर्शिन कुलकर्णी (9) का विकेट जल्दी गिरने के बाद मुशीर और आदर्श ने दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। 18वें ओवर में आदर्श के लौटने के बाद उदय सहारन ने, जिन्होंने इस मैच से पहले लगातार तीन अर्धशतक जड़े थे, मुशीर के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़कर भारत के बड़े स्कोर का मंच तैयार किया। मैसन क्लार्क ने 64 रन देकर चार विकेट चटकाए।

Exit mobile version