नई दिल्ली, 24 नवंबर। कतर की अदालत ने भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अफसरों की याचिका को स्वीकार कर लिया है। ऐसे में इन अफसरों की मौत की सजा पर रोक लग सकती है। बता दें कि नौसेना के इन आठ पूर्व अफसरों को कतर में फांसी की सजा सुनाई गई है। सभी पर जासूसी का आरोप लगा था जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था।
हाल ही में इस मामले पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इसका कानूनी विकल्प निकालेंगे। भारत ने इस मामले को लेकर कतर की एक अदालत में अर्जी दाखिल की है। अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए, मामले की सुनवाई करने को कहा है। वहीं अब कतर की अदालत ने कहा है कि वह इस मामले को पढ़ रहे हैं और जल्दी ही सुनवाई कई अगली तारीख बताएंगे।
बता दें कि ये 8 ऑफिसरकतर में एक प्राइवेट कंपनी, अल-दहरा में काम करते थे और कंपनी कतर के सशस्त्र बलों को ट्रेनिंग देती थी साथ ही उससे जुड़ी सर्विस मुहैया कराती थी। ऑफिसर्स पर आरोप है कि वह इजराइल के लिए जासूसी करते थे। ये सभी 8 भारतीय नौसैनिक रिटायर हो चुके हैं। इन्हें बहुत लंबे समय से कैद में रखा गया था जिसके बाद करत की कोर्ट ने उन्हें 29 अक्टबूर को फांसी की सजा सुनाई थी।