Site icon hindi.revoi.in

ICC वनडे रैंकिंग में भारतीयों का दबदबा : रोहित शीर्ष पर बरकरार, कोहली दूसरे स्थान पर पहुंचे

Social Share

दुबई, 10 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से बुधवार को जारी एक दिनी प्रारूप की नवनीतम रैंकिंग भारतीयों क्रिकेटरों का दबदबा दिखा। इस क्रम में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं तो विराट कोहली दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं गेंदबाजी में कलाई के वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर जा पहुंचे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रेष्ठ प्रदर्शन का मिला फायदा

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। वह नंबर वन की कुर्सी पर मजबूती से जमे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी 57, 14, और 75 की पारियों ने रोहित का नंबर वन रैंक पर कब्जा बरकरार रखा है।

विराट ने लगाई दो स्थानों की छलांग

वहीं विराट कोहली ने ताजा रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाते हुए दूसरी रैंक हासिल की है। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 135, 102, और 65 रनों की धाकड़ पारियां खेलीं। इन तीन पारियों की मदद से वे न सिर्फ सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने बल्कि आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी लंबे समय बाद दूसरे स्थान पर पहुंचे।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल पांचवें स्थान पर

ताजा रैंकिंग में कोहली की कीमत पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। दोनों क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो वनडे प्रारूप के कप्तान शुभमन गिल पांचवें स्थान पर हैं।

राहुल को दो स्थानों का फायदा, 12वें स्थान पर पहुंचे

पाकिस्तान के बाबर आजम छठे, आयरलैंड के हैरी टैक्टर सातवें, वेस्टइंडीज के शाई होप आठवें, श्रीलंका के चरिथ असलांका नौवें और भारत के श्रेयस अय्यर दसवें स्थान पर हैं। केएल राहुल ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है। वह 12वें स्थान पर हैं। क्विंटन डी कॉक 3 स्थान ऊपर की छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप की 3 स्थानों की छलांग

उधर गेंदबाजी रैंकिंग में खब्बू स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन स्थानों की छलांग लगाई और वह अफगान स्पिनर राशिद खान व अंग्रेज जोफ्रा आर्चर के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए। हालांकि अन्य भारतीय गेंदबाजों को नुकसान हुआ है। इनमें रवींद्र जडेजा दो पायदान की गिरावट से 16वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि मो. सिराज चार स्थान के नुकसान से 21वें स्थान पर चले गए हैं।

Exit mobile version