Site icon Revoi.in

उबेर कप : चीन के हाथों भारतीय महिला टीम 0-5 से परास्त, युवा सनसनी अनमोल खरब चोटिल

Social Share

चेंगदू (चीन), 30 अप्रैल। कनाडा और सिंगापुर के खिलाफ लगातार मुकाबलों में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी भारतीय महिला टीम को यहां उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में चीन के हाथों 0-5 से पराजय झेलनी पड़ी। इस हार के बाद भारत ग्रुप में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहेगा।

दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु के बिना उतरे भारतीय दल को बड़ा झटका तब लगा, जब 17 वर्षीया युवा सनसनी अनमोल खरब को टखने में चोट के कारण मैच के बीच कोर्ट से हटना पड़ा। वहीं भारत ने अश्मिता चालिहा को 15 बार की चैंपियन चीनी टीम के खिलाफ मुकाबले में नहीं उतारा।

हाइ-टेक जोन स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम के कोर्ट नंबर एक पर चीनी दबदबे का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि भारतीय शटलर पांच मैचों में एक भी गेम नहीं जीत सकीं। ओलम्पिक चैंपियन और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चेन यूफेई ने 83वें नंबर की इशारानी बरुआ के खिलाफ एकल में 21-12 21-10 की आसान जीत के साथ चीन को 1-0 की बढ़त दिलाई।

प्रिया कोंजेंगबाम व श्रुति मिश्रा की राष्ट्रीय चैम्पियन और दुनिया की 67वें नंबर की जोड़ी के पास चेन किंग चेन व जिया यी फेन की गत विश्व चैंपियन जोड़ी का कोई जवाब नहीं था,  जिन्होंने 21-13 21-12 की जीत के साथ टीम को 2-0 से आगे किया।

दूसरे एकल में हेन युई के खिलाफ अनमोल ने पहला गेम 9-21 से गंवाया और दूसरे गेम में वह 1-4 से पीछे थी, तभी एक अंक बचाने की कोशिश में उनक दायां टखना मुड़ गया। अनमोल ने कोर्ट पर ही उपचार कराया, लेकिन दर्द कम नहीं हुआ। उनका टखना सूज गया और उन्हें मुकाबले के बीच से हटना पड़ा, जिससे चीन ने 3-0 की विजयी बढ़त बना ली।

अगले दो मैच में ल्यु शेन शू व टेन निंग ने युगल में सिमरन सिंह व रितिका ठाकर को 21-9 21-10 से हराया जबकि वैग झी यी ने तन्वी शर्मा को 21-7 21-16 से हराकर चीन की एकतरफा जीत सुनिश्चित की।

थॉमस कप : चैम्पियन भारत की इंडोनेशिया से भिड़ंत बुधवार को

उधर पुरुष टीम चैम्पियनशप यानी थॉमस कप में मौजूदा चैम्पियन भारत शुरुआती दो मुकाबले जीतकर ग्रुप सी से पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुका है। भारतीय पुरुषों ने 27 अप्रैल को थाईलैंड को 4-1 से हराने के बाद सोमवार (29 अप्रैल) को इंग्लैंड के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की। अब बुधवार को भारत व इंडोनेशिया की टक्कर से ग्रुप सी के विजेता का फैसला होगा।