Site icon hindi.revoi.in

भारतीय महिलाओं की 10 विकेट से एकतरफा जीत, दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज बराबरी पर छुड़ाई

Social Share

चेन्नई, 9 जुलाई। पेसर पूजा वस्त्राकर (4-13) और वामहस्त स्पिनर राधा यादव (3-6) की अगुआई में गेंदबाजों के मारक प्रदर्शन के सहारे भारत ने मंगलवार को यहां तीसरे व अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 55 गेंदों के शेष रहते 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज 1-1 से बराबर बराबरी पर छुड़ा ली।

 

पूजा व राधा के सामने 84 रनों पर बिखरी दक्षिण अफ्रीकी टीम

एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी बाध्य दक्षिण अफ्रीकी टीम पूजा, राधा व उनकी साथी गेंदबाजों के समक्ष 17.1 ओवरों में 84 रनों पर ही बिखर गई। जवाबी काररवाई में ओपनर द्वय स्मृति मंधाना (नाबाद 54 रन, 40 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) व शेफाली वर्मा (नाबाद 27 रन, 25 गेंद, तीन चौके) के बीच 65 गेंदों पर अटूट 88 रनों की साझेदारी आ गई और मेजबानों ने एकतरफा जीत दर्ज कर ली।

मेहमान दल के अंतिम 7 विकेट सिर्फ 23 रनों की वृद्धि पर गिरे

दक्षिण अफ्रीकी पारी में सलामी बल्लेबाज तेजमिन ब्रिट्स (20 रन, 23 गेंद, तीन चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहीं। उनके अलावा एनेक बोच (17 रन, 14 गेंद, दो चौके) व मारिआन कैप (10 रन, आठ गेंद, दो चौके) ही दहाई में पहुंच सकीं। मेहमान दल के अंतिम सात विकेट सिर्फ 23 रनों की वृद्धि पर गिरे।

स्कोर कार्ड

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वस्त्राकर और राधा के अलावा अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली। तीन मैचों में सर्वाधिक आठ विकेट लेने वालीं पूजा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी घोषित किया गया।

भारत ने एक दिनी सीरीज के बाद इकलौता टेस्ट भी जीता था

गौरतलब है कि भारत ने बेंगलुरु में तीन मैचों की एक दिनी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से पूर्ण सफाया किया था जबकि यहां खेले गए इकलौते टेस्ट में भी ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए मेजबानों ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी।

भारत दौरे में सिर्फ एक मैच जीत सकी दक्षिण अफ्रीकी टीम

लेकिन उसके बाद भारत को सीरीज में पहली पराजय झेलनी पड़ी, जब पहला टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका ने 12 रनों के नजदीकी अंतर से जीत लिया था। दूसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था और अब हरमनप्रीत कौर की टीम ने अंतिम मैच में शानदार जीत से सीरीज का यादगार समापन कर दिया।

Exit mobile version