हांगझू, 5 अक्टूबर। भारतीय पुरुष हॉकी टीम हांगझू एशियाई खेलों में जहां जापान के खिलाफ खिताबी मुकाबले की तैयारी कर रही है वहीं गुरुवार को पिछली बार की रजत पदक विजेता महिला टीम सेमीफाइनल में चीन के हाथों 0-4 से हार गई।
Renowned Sand Artist & Padma Shri awardee Shri @sudarsansand wishes #TeamIndia ahead of the 19th Asian Games Hangzhou 2022 Final against Japan.
A grand gesture and spectacular talent on display.
Final Match:
📆 6th Oct 4:00 PM IST
🇮🇳 IND vs JPN 🇯🇵
📍Hangzhou, China.
📺… pic.twitter.com/U7W4daMA0N— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 5, 2023
इस हार के साथ भारतीय महिलाओं ने हांगझू खेलों से पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल करने का मौका गंवा दिया। ज्ञातव्य है कि एशियाई खेलों की पुरुष और महिला हॉकी विजेता टीमों को ओलंपिक खेलों में सीधा प्रवेश दिया जाना है। भारतीय टीम को ओलम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से गुजरना होगा।
ग्रुप चरण में शीर्षस्थ रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थीं भारतीय महिलाएं
गौर करने वाली बात यह है कि FIH रैंकिंग में सातवें स्थान पर मौजूद भारतीय महिलाएं प्रारंभिक लीग में 33-1 के गोल अंतर से शीर्षस्थ रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थीं। इस दौरान उनकी कोरिया से मुलाकात 1-1 बराबर रही थी जबकि अन्य तीन मैचों में उन्हें बड़ी जीत मिली थी। लेकिन गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में आज वे चीन के खिलाफ एक भी गोल नहीं कर सकीं।
Not our day, we go down against China fighting till the very end.
Chin up girls, We keep the fight on for the bronze medal match 🥉#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsianGames #TeamIndia #HangzhouAsianGames #EnRouteToParis #IndianTeam #SunehraSafar pic.twitter.com/RtM4mtxDez
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 5, 2023
हालांकि भारत टीम ने चीन को पहले हॉफ तक कड़ी टक्कर दी और सिर्फ एक गोल से पिछड़ी हुई थी। लेकिन अगले दो क्वार्टर में चीनी महिलाओं ने तीन गोल ठोक दिए। चीन के लिए जियाकी झोंग (25वां मिनट), ज़ू मीरोंग (40वां मिनट), मियु लिआंग (55वां मिनट) और बिंगफेंग गु (60वां मिनट) ने गोल दागे।
वर्ष 1982 के दिल्ली एशियाड के बाद से स्वर्ण पदक की तलाश में भटक रही भारतीय टीम शनिवार को कांस्य पदक मैच में जापान से मुकाबला करेगी जबकि चीन का फाइनल में कोरिया से सामना होगा। पिछली बार 2018 जकार्ता में भारत को खिताबी मुकाबले में जापान से ही पराजय के चलते रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।