Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले ही प्रयास में रचा इतिहास, श्रीलंका को हराकर स्वर्ण जीता

Social Share

हांगझू, 25 सितम्बर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों के अपने पहले ही प्रवेश में इतिहास रचने में सफल रही, जब उसने सोमवार को यहां खेले गये रोमांचक फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से हराने के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। वहीं बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर कांस्य पदक हासिल किया।

तितास साधु व साथी गेंदबाजों ने श्रीलंका को 97 पर समेटा

झीजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी क्रिकेट ग्राउंड पर स्मृति मंधाना की अगुआई में उतरी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते वक्त मध्यक्रम की लड़खड़ाहट के बीच 20 ओवरों में सात विकेट पर 116 रनों तक ही पहुंच सकी। लेकिन पश्चिम बंगाल की 18 वर्षीया पेसर तितास रणदीप साधु (3-6) की अगुआई में मारक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई टीम आठ विकेट पर 97 रनों पर सीमित हो गई।

अंडर-19 महिला विश्व कप में प्लेयर ऑफ द फाइनल बनी थीं तितास

गौरतलब है कि तिन्सुरा की तितास साधु ही इसी वर्ष 29 जनवरी को पोचेफ्सट्रूम में भी नायिका बनकर उभरी थीं, जब भारतीय टीम ने इतिहास रचचे हुए इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का पहला संस्करण अपने नाम किया था।

स्मृति व जेमिमा के बीच 73 रनों की भागीदारी

वैसे, भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब शेफाली वर्मा (9) जल्द लौट गईं। हालांकि ओपनर स्मृति मंधाना (46 रन, 45 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और जेमिमा रोड्रिग्स (42 रन, 40 गेंद, पांच चौके) 67 गेंदों पर 73 रनों की ठोस साझेदारी से स्थिति संभाली।

भारतीय टीम की 5 बल्लेबाज 14 रनों के भीतर लौटीं

लेकिन इनोका रणवीरा (2-21) ने 15वें ओवर में 89 के योग पर मंधाना को लौटाया तो मध्यक्रम बल्लेबाजी अचानक लड़खड़ा गई। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर रणवीरा ने ऋचा घोष (9) को चलता किया (3-102) और यहां से 14 रनों के भीतर कप्तान हरमनप्रीत कौर (2) सहित पांच बल्लेबाज लौट गईं। इनमें एक छोर पर टिकीं जेमिमा अंतिम ओवर में आउट हुईं। रणवीरा के अलावा उदेशिका प्रबोधनी ने भी दो विकेट लिए।

तितास ने बिगाड़ दी श्रीलंका की शुरुआत

औसत स्कोर के सामने तितास ने श्रीलंका की शुरुआत बिगाड़ दी और अपने शुरुआती दो ओवरों में ही तीन विकेट चटका दिए (3-14)। हसिनी परेरा (25 रन, 22 गेंद, एक छक्का, चार चौके), नीलाक्षी डीसिल्वा (23 रन, 34 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और ओशादी रणसिंघे (19 रन, 26 गेंद, दो चौके) ने श्रीलंका को संभालने की कोशिश की।

स्कोर कार्ड

हसिनी व नीलाक्षी के बीच चौथे विकेट के लए 36 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी भी देखने को मिली। लेकिन राजेश्वरी गायकवाड़ (2-20) ने 10वें ओवर में हसिनी को लौटाया और इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों की कसावट के सामने विपक्षी बल्लेबाज लाचार हो गईं। इस क्रम में नीलाक्षी और ओशादी के बीच 28 रनों की भागीदारी में 38 गेंदें निकल गईं। अंततः श्रीलंकाई टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई। दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्य ने आपस में तीन विकेट बांटे।

Exit mobile version