बेंगलुरु, 16 जून। नाजुक वक्त पर स्मृति मंधाना के जिम्मेदाराना शतकीय प्रहार (117 रन, 127 गेंद, एक छक्का, 12 चौक) के बाद देश की सर्वाधिक उम्रदराज प्रथम प्रवेशी हरफनमौला आशा शोभना (4-21) की अगुआई में शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने रविवार को यहां पहले एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 143 रनों के बड़े अंतर से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
Vice-captain Smriti Mandhana scored a superb ton to set up #TeamIndia's win & bagged the Player of the Match award in the 1⃣st #INDvSA ODI 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/EbYe44lVao@mandhana_smriti | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7p5lL7MQMy
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 16, 2024
भारत ने 99 पर 5 विकेट गिरने के बाद जोड़े 166 रन
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटके सहने पड़े और अयाबोंगा खाका (3-47) के सामने 22वें ओवर में 99 पर पांच विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद घरेलू मैदान पर अपना पहला और वनडे में कुल छठा शतक जड़ने वालीं स्मृति मंधाना व अन्य बल्लेबाजों ने 166 रन जोड़ दिए, जो महिला वनडे में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था।
.@mandhana_smriti take a bow 👏💯 you’re now only the second Indian woman cricketer to cross 7000 runs in International cricket! 💫 Great moment and fantastic team win for our @BCCIWomen pic.twitter.com/AVjAzjz0AJ
— Jay Shah (@JayShah) June 16, 2024
122 रनों पर ही बिखर गई दक्षिण अफ्रीकी टीम
इसका नतीजा यह हुआ कि मेजबान दल आठ विकेट पर 265 रन बनाने में सफल हो गया। अनियमित उछाल और टर्न ले रही पिच पर दक्षिण अफ्रीका के लिए यह लक्ष्य ज्यादा ही बड़ा साबित हुआ और मेहमान टीम 37.4 ओवरों में 122 रनों पर ही बिखर गई।
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत ही खराब रही और उसने 11वें ओवर में 33 रनों पर कप्तान लॉरा वोल्वार्ट (4), वापसी कर रहीं टैजमिन ब्रिट्स (18) और एनेक बॉश (5) के विकेट गंवा दिए। मारियान कैप (33 रन, 58 गेंद, चार चौके) और सुन लुस (24 रन, 39 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने 39 रनों की साझेदारी से स्थिति संभालने की कोशिश की।
𝙒𝙃𝘼𝙏. 𝘼. 𝙒𝙄𝙉! 🙌 🙌
A dominating show from #TeamIndia to seal a 1⃣4⃣3⃣-run victory in the ODI series opener 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/EbYe44lVao #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6IjdeP1cvF
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 16, 2024
मंधाना की दीप्ति व पूजा संग बहुमूल्य अर्धशतकीय भागीदारियां
इसके पूर्व भारत को बड़ा स्कोर प्रदान करने में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मंधाना की ही अहम भूमिका रही। पारी की शुरुआत करने वालीं मंधाना को 99 रनों के भीतर शेफाली वर्मा (7), दयालन हेमलता (12), कप्तान हरमनप्रीत कौर (10), जेमिमा रॉड्रिग्स (17) व ऋचा घोष (3) की विदाई के बाद दीप्ति शर्मा और फिर पूजा वस्त्राकर का साथ मिला।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्मृति के 7000 रन पूरे
अपनी ठोस पारी के दौरान ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं स्मृति ने दीप्ति शर्मा (37 रन, 48 गेंद, तीन चौके) के साथ छठे विकेट के लिए 92 गेंदों पर 81 रन और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 31 रन, 42 गेंद, तीन चौके) के साथ सातवें विकेट के लिए 54 गेंदों पर 58 रन की बहुमूल्य अर्धशतकीय साझेदारियों से टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।
दौरे के अन्य मैचों का कार्यक्रम
दोनों टीमों कें बीच इसी मैदान पर 19 व 23 जून को अगले दोनों एक दिनी मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद चेन्नई में 28 जून से दौरे के एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। चेन्नई में ही पांच, सात व नौ जुलाई को खेले जाने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के साथ दौरे का समापन होगा।