Site icon hindi.revoi.in

एक दिनी सीरीज : क्लीन स्वीप से बचीं भारतीय महिलाएं, न्यूजीलैंड अंतिम वनडे में छह विकेट से परास्त

Social Share

क्वींसटाउन, 24 फरवरी। स्मृति मंधाना (71 रन, 84 गेंद नौ चौके), हरमनप्रीत कौर (63 रन, 66 गेंद, एक छक्का, छह चौके) और कप्तान मिताली राज ( नाबाद 57 रन, 66 गेंद, पांच चौके) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को यहां पांचवें और अंतिम एक दिनी मैच में 24 गेंदों के शेष रहते न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा कर खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। न्यूजीलैंड ने हालांकि 4-1 सीरीज जीत ली।

जॉन डेविस ओवल में मेजबान न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर एमेलिया केर (66 रन, 75 गेंद, छह चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से 50 ओवरों में नौ विकेट पर 251 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। जवाब में भारत ने 46 ओवरों में चार विकेट पर 255 रन बना कर मैच जीत लिया।

स्मृति, हरमनप्रीत और मिताली की अर्धशतकीय पारियां

जवाबी काररवाई में भारत को हालांकि पहला आघात पांचवें ओवर में 29 के ही योग पर लगा, जब शेफाली वर्मा (9) लौट गईं। लेकिन इसके बाद स्मृति, हरमनप्रीत और मिताली की अहम अर्धशतकीय पारियों से जीत की राह आसान हो गई। स्मृति ने दीप्ति शर्मा (21 रन) के साथ 60 रन जोड़े तो हरमनप्रीत और स्मृति के बीच 65 गेंदों पर 64 रनों की भागीदारी से स्कोर 29वें ओवर में 153 रनों तक पहुंच गया।

भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवें महिला एक दिनी मैच का स्कोर कार्ड

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्मृति के लौटने के बाद हरमनप्रीत का साथ देने मिताली उतरीं। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 82 गेंदों पर 72 रनों की साझेदारी आ गई। 43वें ओवर में हरमनप्रीत आउट हुईं तो भारत को 47 गेंदों पर जीत के लिए 27 रनों की दरकार थी। मिताली ने विकेटकीपर ऋचा घोष (नाबाद सात रन), के साथ मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी की।

एमेलिया केर प्लेयर ऑफ द सीरीज

इसके पूर्व न्यूजीलैंड की पारी में कप्तान सोफी डिवाइन (34 रन, 41 गेंद, दो छक्के, दो चौके), लॉरेन डाउन (30) और हेली जेंसेन (30) ने उपयोगी पारियां खेलीं। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने आपस में छह विकेट बांटे। एमेलिया केर को पूरी सीरीज में 353 रन बनाने और सात विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।

Exit mobile version