Site icon hindi.revoi.in

भारतीय महिलाओं ने दर्ज की अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत, पहले एक दिनी में वेस्टइंडीज 211 रनों से परास्त

Social Share

वडोदरा, 22 दिसम्बर। मेहमान वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय महिलाओं ने रविवार को यहां कोटाम्बी स्टेडियम में बल्ले व गेंद से जानदार नजारा प्रस्तुत किया और पहले एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 211 रनों की जबर्दस्त जीत हासिल की। रनों के लिहाज से भारतीय महिला टीम की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

भारत ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ दर्ज की थी सबसे बड़ी जीत

एक दिनी में भारत की सबसे बड़ी जीत 15 मई, 2017 को आई थी, जब उसने पोचेफ्सट्रूम में आयरलैंड को 249 रनों से हराया था। चतुष्कोणीय सीरीज के उस मैच में भारत ने दीप्ति शर्मा की जबर्दस्त शतकीय पारी (188 रन) की मदद से दो विकेट पर ही 358 रनों का अपना अब तक का सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने के बाद आयरिश टीम को 109 पर समेट दिया था।

स्मृति मंधाना (91) के सहारे 314 रनों तक पहुंचा भारत

भारत ने श्रेष्ठ फॉर्म में चल रहीं ओपनर स्मृति मंधाना की शानदार पारी (91 रन, 102 गेंद, 13 चौके) और उनकी दो बहुमूल्य भागीदारियों की मदद से 50 ओवरों में नौ विकेट पर 314 रन बनाए, जो घरेलू मैदान पर उसका दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर है।

रेणुका ने पहली बार किए 5 शिकार, विंडीज टीम 103 पर सिमटी

जवाबी काररवाई में ‘प्लेयर ऑफद मैज’ मीडियम पेसर रेणुका सिंह (5-29) व उनकी साथी गेंदबाजों के साथ कैरेबियाई टीम 26.2 ओवरों में 103 रनों पर ही बिखर गई। करिअर में पहली बार पांच शिकार करने वालीं रेणुका के अलावा प्रिया मिश्रा ने 22 रन पर दो विकेट लिए जबकि तितास साधु व दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली।

मंधाना ने प्रथम प्रवेशी प्रतिका संग पहले विकेट पर जोड़े 110 रन

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत की पारी की बात करें तो ओपनर स्मृति ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने प्रथम प्रवेशी प्रतिका रावल (40 रन, 69 गेंद, चार चौके) के साथ 110 रनों की साझेदारी कर दी। इसके बाद स्मृति व हरनील देओल (44 रन, 50 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के बीच 50 रनों की भागीदारी हुई।

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्लेबाज

स्मृति मंधाना की पारी का उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि उन्होंने लगातार पांचवीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया। इस पारी के दौरान ही वह एक कैलेंडर वर्ष में 1600 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज भी बन बैठीं।

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वालीं महिला क्रिकेटर

  1. स्मृति मंधाना (2024) – 1602
  2. लॉरा वोल्वार्ड्ट (2024) 1593
  3. नैट साइवर-ब्रंट (2022) 1346
  4. स्मृति मंधाना (2018) 1291
  5. स्मृति मंधाना (2022) 1290

कैरेबियाई स्पिनर जैदा जेम्स ने लिए 5 विकेट

भारतीय पारी में 45 रन देकर पांच विकेट लेने वालीं वामहस्त स्पिनर जैदा जेम्स ने 32वें ओवर में 160 के योग पर अपना पहला शिकार बनाया तो कप्तान हरमनप्रीत कौर (34 रन, 23 गेंद, एक छक्का, तीन चौके), जेमिमा रॉड्रिग्स (31 रन, 19 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व ऋचा घोष (26 रन, 13 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने भी तेज हाथ दिखाते हुए दल को 300 के पार पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरीं मेहमान बल्लेबाजों ने रेणुका एंड कम्पनी के सामने शुरुआत से ही लाइन लगा दी। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि आधी टीम 11 ओवरों में 26 रनों पर ही लौट चुकी थी। अंततः नौवें क्रम पर उतरीं एफी फ्लेचर (नाबाद 24 रन, 22 गेंद, तीन चौके) सर्वोच्च स्कोरर साबित हुईं और उन्होंने ही टीम को 100 के पार पहुंचाया। फ्लेचर के अलावा शेमीन कैम्पबेल (21 रन, दो चौके) ही 20 के ऊपर पहुंच सकीं। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच यहीं 24 दिसम्बर को खेला जाएगा।

Exit mobile version