Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : कीर्तिमानों की झड़ी के बीच भारतीय महिलाएं क्लीन स्वीप के निकट, चौथे मैच में भी श्रीलंका परास्त

Social Share

तिरुवनंतपुरम, 28 दिसम्बर। उप कप्तान स्मृति मंधाना (80 रन, 48 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) व शेफाली वर्मा (79 रन, 46 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) के धांसू अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी श्रीलंका को 30 रनों से पस्त कर दिया और पांच मैच की सीरीज में 4-0 की बढ़त से खुद को क्लीन स्वीप के निकट ला खड़ा किया।

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश की दूसरी व दुनिया की चौथी दस हजारी बल्लेबाज बनीं मंधाना और लगातार तीसरा अर्धशतक जमाने वालीं शेफाली के पराक्रम से दो विकेट पर ही 221 रनों का अपना रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया।

हार के बावजूद श्रीलंकाई महिलाओं ने भी बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर

दुर्गम लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम कप्तान चामरी अटापट्टू (52 रन, 37 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के अर्धशतक और हसिनी परेरा (33 रन, 20 गेंद, सात चौके) के साथ उनकी पहले विकेट पर 59 व इमेशा दुलानी (29 रन, 28 गेंद, तीन चौके) के साथ दूसरे विकेट पर 57 रनों की साझेदारियों के बावजूद छह विकेट पर 191 रनों तक ही पहुंच सकी। हालांकि इस दौरान श्रीलंका भी इस प्रारूप में अपना सर्वोच्च स्कोर बना ले गया। इसी क्रम में दोनों टीमों द्वारा बनाए गए रनों का कुल योग 412 रनों तक जा पहुंचा, जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बिना किसी व्यक्तिगत शतक के सबसे बड़ा मैच स्कोर है।

स्कोर कार्ड

भारत की ओर से वामहस्त स्पिनर वैष्णवी शर्मा व अरुधंति रेड्डी ने क्रमशः 24 व 42 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। श्री चरणी ने भी 46 रन देकर एक विकेट हासिल किया। भारत के लिए हालांकि क्षेत्ररक्षण चिंता का विषय रहेगा क्योंकि उसके क्षेत्ररक्षकों ने कई कैच टपकाए।

मंधाना-शेफाली के बीच भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी

भारतीय पारी की बात करें तो शुरुआती तीन मैचों में विफल रहीं स्मृति ने शेफाली संग पहले विकेट के लिए सिर्फ 92 गेंदों पर 162 रन जोड़े, जो भारत की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। 143 रनों का पिछला रिकॉर्ड भी इन्हीं दोनों के नाम था, जो उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रास आइलेट में पारी शुरू करते हुए बनाया था।

भारत ने टी20 प्रारूप में खड़ा किया अपना सर्वोच्च स्कोर

इन दोनों के बाद ऋचा घोष (नाबाद 40 रन, 16 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 16 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने भी मात्र 23 गेंदों पर अटूट 53 रनों की भागीदारी कर दी। इसका परिणाम यह हुआ कि भारत 221 रनों तक जा पहुंचा, जो इस प्रारूप में उसका सर्वोच्च स्कोर है। टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसम्बर, 2024 में चार विकेट पर 217 रन बनाए थे। भारत ने अपनी पारी के दौरान 28 चौके और आठ छक्के मारे, जो इस प्रारूप में टीम की ओर से सबसे अधिक बाउंड्री का भी नया रिकॉर्ड है।

नए रिकॉर्ड के साथ स्मृति दुनिया की चौथी दस हजारी बल्लेबाज बनीं

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्मृति की बात करें तो अपना 27 रन बनाते ही वह महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय और कुल चौथी बल्लेबाज बन गईं। भारत की मिताली राज, इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स इससे पहले यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। हालांकि स्मृति ने सबसे कम 281 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया। दोनों टीमें 30 दिसम्बर को इसी मैदान पर सीरीज का पांचवां व अंतिम मैच खेलेंगी।

Exit mobile version