Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : भारतीय महिलाएं दूसरे मैच में 6 विकेट से परास्त, पेरी-लिचफील्ड ने ऑस्ट्रेलिया को बराबरी दिलाई

Social Share

मुंबई, 7 जनवरी। गेंदबाजों की कसावट के बाद एलिस पेरी (नाबाद 34 रन, 21 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व फीबी लिचफील्ड (नाबाद 18 रन, 12 गेंद, तीन चौके) की उपयोगी पारियां ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं के लिए निर्णायक साबित हुईं और मेहमानों ने रविवार को यहां अपेक्षाकृत कम स्कोर वाले दूसरे टी20 अतरराष्ट्रीय मैच में भारत को छह गेंदों के शेष रहते छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।

डॉ. डीवाई स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम आल राउंडर दीप्ति शर्मा (30 रन, 27 गेंद, पांच चौके) की मेहनतकश पारी के बाद आठ विकेट पर 130 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवरों में चार विकेट पर 133 रन बना लिए। अब दोनों टीमें इसी मैदान पर नौ जनवरी को तीसरे व निर्णायक मैच में दो-दो हाथ करेंगी।

स्कोर कार्ड

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। लिचफील्ड ने श्रेयांका पाटिल की पहली तीन गेंदों पर दो चौके जड़कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वहीं सभी प्रारूपों में अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहीं पेरी ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम की जीत को अंतिम स्पर्श दिया।

लिचफील्ड व पेरी के बीच 36 रनों की मैच जिताऊ भागीदारी

वैसे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी रही थी, जब कप्तान अलिसा हीली (26 रन, 21 गेंद, चार चौके ) और बेन मूनी (20 रन, 29 गेंद, दो चौके) ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर दी थी। दीप्ति शर्मा (2-22) ने इन दोनों बल्लेबाजों को लौटाया तो तहलिया मैक्ग्रा (19 रन, 27 गेंद, तीन चौके) ने भी उपयोगी पारी खेली और एश्ली गार्डनर (7) लौटीं तो 16वें ओवर में स्कोर 97 रन था। लेकिन इसके बाद पैरी और लिचफील्ड ने पांचवें विकेट के लिए 20 गेंदों पर 36 रनों की भागीदारी से टीम को जीत की राह दिखा दी।

किम गार्थ, सदरलैंड व वेयरहम ने भारतीय बल्लेबाजों पर लगाया अंकुश

इससे पहले स्मृति मंधाना (23 रन, 26 गेंद, एक छक्का, दो चौके), ऋचा घोष (23 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और जेमिमा रोड्रिग्स (13 रन, नौ गेंद, तीन चौके) अच्छी शुरूआत बावजूद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ किम गार्थ (2-27), एनाबेल सदरलैंड (2-16) व जॉर्जिया वेयरहम (2-17) के सामने अपनी पारियों को विस्तार नहीं दे सकीं। दीप्ति शर्मा ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले टीम को 130 के स्कोर तक पहुंचाया, जो बाद में नाकाफी साबित हुआ।

Exit mobile version