Site icon Revoi.in

महिला क्रिकेट : एक दिनी सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ  भारत की लगातार चौथी पराजय

Social Share

क्वींसटाउन, 22 फरवरी। न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। इस क्रम में शुरुआती तीन मैचों में पराजय के साथ ही वनडे सीरीज गंवा चुकी मेहमान टीम यहां जॉन डेविस ओवल मैदान पर मंगलवार को चौथा मैच भी 13 गेंदों के रहते 63 रनों से हार गई। अब मेजबान दल 24 फरवरी को यहीं क्लीन स्वीप के लिए उतरेगा।

मेजबानों की जीत में एमीलिया केर का हरफनमौला प्रदर्शन

बारिश के कारण 50 की बजाय 20-20 ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य मेजबानों ने पांच विकेट पर 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 17.5 ओवरों में 128 रनों पर ही सिमट गई।

न्यूजीलैंड की जीत में एमीलिया केर के हरफनमौला प्रदर्शन की अहम भूमिका रही, जिन्होंने सिर्फ 33 गेंदों पर नाबाद 68 रन (एक छक्का, 11 चौके) ठोके और फिर तीन अहम विकेट निकालने के साथ दो कैच भी पकड़े। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला।

विस्तृत स्कोर कार्ड

बारिश के कारण मैच पांच घंटे शुरू हुए मैच में एमेलिया केर के अलावा सूजी बेट्स (41 रन, 26 गेंद, सात चौक), कप्तान सोफी डिवाइन (32 रन, 24 गेंद, छह चौके) और एमी सटेर्टह्वाइट (32 रन, 16 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने  भी उपयोगी पारियां खेलीं। भारत के लिए रेणुका सिंह ने 33 पर दो विकेट लिए।

ऋचा का रिकॉर्डतोड़ पचासा भी काम न आया

जवाबी काररवाई में भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गआ और एक समय 19 रनों के भीतर चार बल्लेबाजी लौट चुकी थीं। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष भारत की ओर से तीव्रतम अर्धशतक (52 रन, 29 गेंद, चार छक्के, चार चौके) का रिकॉर्ड भी बनाया। लेकिन उनके अलावा सिर्फ कप्तान मिताली राज (30) और ओपनर स्मृति मंधाना (13) ही दहाई में पहुंच सकीं और भारत को इस दौरे में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। वनडे सीरीज से पहले एकमात्र टी20 मैच में भी उसे पराजय झेलनी पड़ी थी।

घोष ने रुमेली धर का 14 वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ा

18 वर्षीया विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर रुमेली धर का 14 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। रुमेली ने वर्ष 2008 में श्रीलंका के खिलाफ 29 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर महिला एक दिनी में भारत की ओर से तीव्रतम अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।