बर्मिंघम, 7 अगस्त। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में उतरी भारतीय महिला टीम ने रविवार को एजबेस्टन ग्राउंड पर खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों के महिला क्रिकेट फाइनल में भरसक संघर्ष किया, लेकिन निचले क्रम की बैटर नाजुक वक्त का दबाव नहीं झेल सकीं और ऑस्ट्रेलिया ने नौ रनों की जीत से स्वर्ण पदक पर अपना नाम लिखा लिया।
A tight finish in the end and Australia beat India by 9 runs in the final of the Commonwealth Games.#TeamIndia get the SILVER medal 🥈 pic.twitter.com/s7VezmPhLI
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 7, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बेथ मूनी (61 रन, 41 गेंद, आठ चौके), कप्तान मेग लेनिंग (36 रन, 26 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व एश्ली गार्डनर (25 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की उपयोगी पारियों से आठ विकेट पर 161 रन बनाए थे।
जवाब में हरमनप्रीत (65 रन, 43 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व जेमिमा रॉड्रिग्स (33 रन,33 गेंद, तीन चौके) के प्रयासों पर अंत में पानी फिर गया और टीम 19.3 ओवरों में 152 रनों तक पहुंच सकी। इस प्रकार राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार शामिल इस स्पर्धा में भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
हरमनप्रीत व जेमिमा के बीच 96 रनों की साहसिक भागीदारी
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने भारत की शुरुआत गड़बड़ रही, जब ओपनरद्वय शेफाली वर्मा (11) व स्मृति मंधाना (6) तीसरे ओवर में 22 के योग पर निकल गईं। हालांकि इसके बाद हरमनप्रीत व जेमिमा ने 96 रनों की साहसिक भागीदारी से दल को मुकाबले में लौटा दिया। लेकिन इन दोनों के लौटने के बाद सिर्फ दीप्ति शर्मा (13) दहाई में पहुंच सकीं।
Congratulations Australia 🎉
Australia beat India, wins the GOLD MEDAL in #B2022 🥇
📝 Scorecard: https://t.co/2jCQ4wcdbl pic.twitter.com/cZlBLY2IYc
— ICC (@ICC) August 7, 2022
9 गेंदों पर 7 रन जोड़कर अंतिम 4 बैटर आउट हो गईं
भारत को एक समय 12 गेंदों पर 17 रनों की दरकार थी। लेकिन भयानक दबाव के बीच मेगन शूट (2-27) व जेस जोनासन (1-21) ने नौ गेंदों पर सिर्फ सात रन दिए और अंतिम चार खिलाड़ियों को चलता कर ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की कर दी। इनमें तीन बैटर तो रन आउट की शिकार हो गईं।
इसके पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पारी में बेथ मूनी और लेनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। बाद में गार्डनर और रचेल हेन्स (नाबाद 18) ने दल को 160 के पार पहुंचाया। भारत के लिए रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने आपस में चार विकेट बांटे।