Site icon Revoi.in

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल : भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से परास्त

Social Share

बर्मिंघम, 29 जुलाई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा में शुक्रवार को यहां अपने पहले मैच में मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन विकेट की पराजय झेलनी पड़ी।

एजबेस्टन ग्राउंड पर ग्रुप ए के अपने पहले मैच में भारत ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर अर्धशतक (52 रन, 34 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) की मदद से आठ विकेट पर 154 रन बनाए थे। जवाब में विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने एशली गार्डनर की मैच जिताऊ पारी (नाबाद 52 रन, 35 गेंद, नौ चौके) से ओवरों में सात विकेट पर 157 रन बना लिए। भारत का अगला मुकाबला 31 जुलाई को पाकिस्तान के साथ होना है।

पेसर रेणुका सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट निकाले

हिमाचल प्रदेश की मीडियम पेसर रेणुका सिंह (4-18) ने शीर्ष क्रम की चार बल्लेबाजों को पांचवें ओवरों में 34 रनों के भीतर लौटाकर ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ दी थी। यही नहीं वरन आठवें ओवर में 49 के योग पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौट गई थी।

एशली गार्डनर ने पक्की की विश्व विजेताओं की जीत

लेकिन गार्डनर ने यहीं एक छोर पर खूंटा गाड़ा। उन्होंने ग्रेस हैरिस (37 रन, 20 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के साथ छठे विकेट पर 51 रन जोड़कर स्कोर 100 तक पहुंचाया और फिर एलना किंग (नाबाद 18 रन, 16 गेंद, तीन चौके) के साथ अटूट 47 रन जोड़कर दल की जीत सुनिश्चित की।

इसके पूर्व भारतीय पारी में हरमनप्रीत के अलावा शेफाली वर्मा (48 रन, 33 गेंद, नौ चौके) और स्मृति मंधाना (24 रन, 17 गेंद, पांच चौके) की सलामी जोड़ी ने उपयोगी अंशदान किया। लेकिन फिर हरमनप्रीत को दूसरे छोर से अच्छा सहयोग नहीं मिला। जेस जोनासेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 22 रन देकर चार विकेट लिए।

स्कोर कार्ड

मैच के बाद रेणुका सिंह ने कहा, ‘मैं बहुत खुश नहीं हूं क्योंकि हम मैच हार गए। अगर हम जीत गए होते तो मुझे ज्यादा खुशी होती। अभी हमारे पास सिर्फ दो पेसर हैं। हम पूजा (वस्त्राकर) को याद कर रहे हैं क्योंकि यह तेज गेंदबाजों के लिए एक अच्छी पिच है। हम जिन क्षेत्रों में पिछड़ गए हैं, वहां काम करेंगे। अगर हम ऐसा करते हैं तो हम निश्चित रूप से जीतेंगे।’