Site icon Revoi.in

भारतीय महिलाओं ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में लिखा नया अध्याय, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड स्कोर

Social Share

चेन्नई, 29 जून। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में उतरी भारतीय टीम ने शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में नए अध्याय का सृजन किया और छह विकेट पर 603 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पहली पारी घोषित की।

हरमनप्रीत व ऋचा ने 5वें विकेट पर जोड़े 143 रन

एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले दिन कीर्तिमानों की झड़ी के बीच शेफाली वर्मा (205) व स्मृति मंधाना (149) ने जहां पहले विकेट के लिए 292 रनों की असाधारण भागीदारी की थी तो आज कप्तान हरमनप्रीत (69 रन, 115 गेंद, चार चौके) व ऋचा घोष (86 रन, 90 गेंद, 16 चौके) का जलवा दिखा। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 154 गेंदों पर 143 रनों की शानदार साझेदारी की। इसका नतीजा यह हुआ कि भारत महिला क्रिकेट टेस्ट इतिहास का सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने में सफल हो गया।

कैप व लुस के सहारे दक्षिण अफ्रीका की सधी शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका ने भी सधी शुरुआत की और मारिआन कैप (नाबाद 69 रन, 125 गेंद, आठ चौके) और सुने लुस (65 रन, 164 गेंद, एक छक्का, छह चौके) की मदद से स्टंप तक चार विकेट पर 236 रन बना लिए थे। हालांकि फॉलोआन से बचने के लिए मेहमानों को अब भी 167 रों की दरकार है।

हरमनप्रीत का पहला पचासा, ऋचा का करिअर बेस्ट स्कोर

मेजबानों ने पिछली शाम के चार विकेट पर 525 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया तब हरमनप्रीत 42 और ऋचा 43 रनों पर नाबाद थीं। पांचवां टेस्ट खेल रहीं हरमनप्रीत ने लंबे प्रारूप में जहां अपना पहला अर्धशतक बनाया वहीं ऋचा घोष ने भी करिअर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल दी। दोनों के बीच शतकीय भागीदारी पूरी हुई और 576 रन बनते ही महिला टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के नाम स्थापित सर्वोच्च टीम स्कोर (नौ विकेट पर 575 रन) का पिछला रिकॉर्ड टूट गया।

स्कोर कार्ड

खैर, टुमी सेखुखुने (1-70) ने 113वें ओवर में हरमनप्रीत को पगबाधा कर 593 रनों पर यह शतकीय साझेदारी तोड़ी। इसके 10 रन बाद ही ऋचा भी नोनकुलुलेको मलाबा (1-122) की गेंद पर पगबाधा आउट हो गईं और भारतीय कप्तान ने लंच के लगभग आधा घंटा पूर्व पारी घोषित कर दी। मेहमानों के लिए डेल्मी टकर ने दो विकेट के लिए 141 रन खर्च किए।

दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत करते हुए लंच ब्रेक तक छह ओवरों में बिना विकेट गंवाए 29 रन बना लिए थे। लेकिन ऑफ स्पिनर स्नेह राणा (3-61) ने आठवें ओवर में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लॉरा वोलवार्ट (20 रन, 34 गेंद, तीन चौके) को पगबाधा आउट कर 33 रन पर पहला झटका दिया।

बॉश व लुस के बीच दूसरे विकेट पर 63 रनों की साझेदारी

एनेके बॉश को लुस का अच्छा साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी निभा दी। राणा ने ही इस भागीदारी का अंत किया, जब बॉश उनकी गेंद पर दीप्ति शर्मा को कैच दे बैठीं। चाय (2-106) ली गई तो कैप और लुस क्रीज पर थीं।

राणा ने तोड़ी कैप व लुस के बीच हुई 93 रनों की भागीदारी 

अंतिम सत्र में कैप व लुस ने अपने अर्धशतक पूरे करते हुए 93 रनों की साझेदारी की, जिसका अंत दीप्ति शर्मा (1-40) ने लुस को पगबाधा आउट कर किया। यह दक्षिण अफ्रीका की इस प्रारूप में तीसरे विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी भी थी। हालांकि नई बल्लेबाज डेल्मी टकर खाता नहीं खोल सकीं और राणा ने उन्हें अपना तीसरा शिकार बनाया। लेकिन कैप और नैडिन डिक्लार्क (नाबाद 27 रन, 28 गेंद, पांच चौके) ने पांचवें विकेट के लिए 38 रनों की अटूट साझेदारी से दिन का खेल खत्म किया।