Site icon hindi.revoi.in

भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास, एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड को रिकॉर्ड 347 रनों से शिकस्त दी

Social Share

मुंबई, 16 दिसम्बर। अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा (4-32) की अगुआई में गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी अंग्रेज बल्लेबाजों की दुर्गति कर दी और भारतीय महिलाओं ने एकमात्र टेस्ट में तीसरे ही दिन इंग्लैंड को रिकॉर्ड 347 रनों से ध्वस्त कर इतिहास रच दिया।

दीप्ति, पूजा व गायकवाड़ ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 131 रनों पर ढेर कर दी

नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय टीम ने शनिवार को अपनी दूसरी पारी दूसरे दिन के स्कोर 6-186 पर घोषित कर दी और पूरे दो दिनों का खेल रहते इंग्लैंड के सामने 479 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा। फिलहाल ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा, तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (3-23) और वामहस्त स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (2-20) मारक गेंदबाजी के बीच लंच के पहले ही 27.3 ओवरों में सिर्फ 131 रनों पर इंग्लिश पारी ढेर कर दी।

महिला टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत

इसके साथ ही भारतीय टीम महिला टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में सफल हो गई। उसने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 1998 में पाकिस्तान को 309 रनों से हराया था। इसी क्रम में भारत की घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में यह पहली जीत रही। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में बढ़े मनोबल के साथ भाग लेगी।

स्कोर कार्ड

उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों में अपना पहला और पिछले नौ वर्षों में घरेलू धरती पर पहला टेस्ट मैच खेलने उतरीं भारतीय महिलाओं ने चार बल्लेबाजों के अर्धशतकीय प्रहारों से पहली पारी में 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और फिर इंग्लैंड को 136 रनों पर समेट दिया था।

मेजबानों ने दूसरी पारी में दूसरे दिन स्टंप्स तक छह विकेट पर 186 रन बनाए थे। इसी स्कोर पर तीसरी सुबह पारी घोषित कर भारतीयों ने इंग्लैंड को चौथी पारी में उतारा था, जो लंच के पहले ही समर्पण कर बैठा। इंग्लैंड टीम की सर्वोच्च स्कोरर कप्तान हीथर नाइट (21 रन, 20 गेंद, चार चौके) रहीं। उनके अलावा चार्ली डीन (नाबाद 20 रन, 33 गेंद, तीन चौके) ही 20 का आंकड़े तक पहुंच सकीं।

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दीप्ति की बात करें तो तो इस 26 वर्षीया हरफनमौला ने पहली पारी में अर्धशतक (67 रन) जमाने के अलावा सिर्फ सात रन देकर पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में 20 रन बनाने के बाद उन्होंने चार विकेट निकाले।

Exit mobile version