Site icon hindi.revoi.in

भारतीय महिलाओं ने किया क्लीन स्वीप, पांचवें व अंतिम टी20 मैच में भी श्रीलंका परास्त

Social Share

तिरुवनंतपुरम, 30 दिसम्बर। कप्तान हरमनप्रीत कौर के जिम्मेदाराना अर्धशतक (68 रन, 43 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) के बाद गेंदबाजों की कसावट से भारत ने मंगलवार को यहां पांचवें व अंतिम महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी श्रीलंका को 15 रनों से हराने के साथ क्लीन स्वीप हासिल कर लिया।

हरमनप्रीत के पचासे से भारत 175 तक पहुंचा था

ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम 5-77 की कमजोर शुरुआत के बाद हरमनप्रीत के पचासे व उनकी उपयोगी भागीदारियों के सहारे सात विकेट पर 175 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। अपेक्षाकृत कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम हसिनी परेरा (65 रन, 42 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) व इमेशा दुलानी (50 रन, 39 गेंद, आठ चौके) के अर्धशतक और उनके बीच अर्धशतकीय साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 160 रनों तक पहुंच सकी।

भारत ने तीसरी बार 5-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की

भारतीय महिलाओं ने इसके साथ ही किसी द्विपक्षीय सीरीज में घरेलू मैदान पर पहली और कुल तीसरी बार 5-0 से प्रतिद्वंद्वी टीम का सूपड़ा साफ किया। इसके पूर्व भारत ने पिछले वर्ष अप्रैल-मई में बांग्लादेश को उसके घर में 5-0 से धोया था और फिर इसी वर्ष नवम्बर में कैरेबियाई धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वही कहानी दोहराई थी। वहीं अब तक पांच मैचों की चार टी20 सीरीज खेल चुके श्रीलंका को पहली बार इस अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।

हसिनी परेरा व इमेशा दुलानी के बीच 79 रनों की साझेदारी

श्रीलंकाई पारी के दौरान कप्तान चामरी अटापट्टू (दो रन) दूसरे ही ओवर में लौट गईं। हालांकि इसके बाद हसिनी परेरा व इमेशा दुलानी ने अर्धशतकीय प्रहारों के बीच 79 रनों की भागीदारी से मामला संभाला। फिलहाल अमनजीत कौर ने 12वें ओवर में 86 के योग पर दुलानी को लौटाया तो फिर लगातार अंतराल पर विकेट गिरे और मेहमान टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

महिला टी20 में अब सबसे ज्यादा 152 विकेट दीप्ति शर्मा के नाम

भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी व अमनजोत कौर ने आपस में छह विकेट बांटे। इसी क्रम में दीप्ति शर्मा 152 विकेटों के साथ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं गेंदबाज बन गईं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मेगन शट (151 विकेट) को पछाड़ा।

हरमनप्रीत व अमनजोत ने छठे विकेट पर जोड़े 61 रन

इसके पूर्व भारतीय पारी शुरुआती बल्लेबाज ज्यादा दूर नहीं जा सकीं और 11वें ओवर में 77 पर पांच विकेट गिर चुके थे। इस दौरान सिर्फ प्रथम प्रवेशी गुनालन कमलिनी (12 रन, 12 गेंद, दो चौके) व हरनील देओल (13 रन, 11 गेंद, दो चौके) ही दहाई में पहुंच सकी थीं। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला और खुद पचासा जड़ने के अलावा अमनजोत कौर (21 रन 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग 61 रनों की साझेदारी से स्थिति संभाली।

स्कोर कार्ड

बाद में अरुंधति रेड्डी (नाबाद 27 रन, 11 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए स्कोर पौने दो सौ तक पहुंचा दिया। उन्होंने आठवें विकेट की साझेदारी में स्नेह राणा (नाबाद आठ रन, छह गेंद, एक चौका) संग अटूट 33 रनों की भागीदारी की। श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी, चामरी अटापट्टू और रश्मिका सेवांडी ने दो-दो विकेट लिए। पांच मैचों में सर्वाधिक 241 रन बनाने वालीं शेफाली वर्मा को ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ घोषित किया गया।

Exit mobile version