Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : भारतीय महिलाओं ने किया क्लीन स्वीप, अंतिम मैच में बांग्लादेश 21 रनों से परास्त

Social Share

सिलहट, 9 मई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गेंद और बल्ले से पराक्रम जारी रखते हुए गुरुवार को यहां पांचवें व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी बांग्लादेश को 21 रनों से हराकर सीरीज में 5-0 का क्लीन स्वीप हासिल कर लिया।

मेहमानों ने बनाया सीरीज का सर्वोच्च स्कोर

सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शीर्ष व मध्यक्रम की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर 156 रन बनाए। यह मौजूदा सीरीज में भारत का सर्वोच्च स्कोर था। जवाब में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वामहस्त स्पिनर राधा यादव (3-24) की अगुआई में कसी गेंदबाजी के समक्ष मेजबान बांग्लादेशी टीम छह विकेट पर 135 रनों तक पहुंच सकी। सीरीज में 10 विकेट लेने वालीं राधा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी घोषित किया गया।

राधा यादव व साथी गेंदबाजों ने बिगाड़ी बांग्लादेश की लय

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम राधा, आशा शोभना (2-25) और तितास साधु (1-27) के सामने 10वें ओवर में 52 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी थी। इनमें रुबिया हैदर (20 रन, तीन चौके) शोभना मोस्तरी (13 रन, तीन चौके) दहाई में पहुंच सकी थीं।

स्कोर कार्ड

हालांकि पारी की सर्वोच्च स्कोरर रितू मोनी (37 रन, 33 गेंद, चार चौके) व शोरिफा खातून (नाबाद 28 न, तीन चौके) ने 57 रनों की भागीदारी से दल को 100 रनों के पार डकाया। अंत में खातून व राबेया खान (नाबाद 14 रन) के बीच अटूट 24 रनों की साझेदारी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकाम रही।

हेमलता व हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए जोड़े 60 रन

इसके पूर्व भारत ने शेफाली वर्मा (14 रन, दो चौके) को जल्द गंवा दिया था। लेकिन उसके बाद स्मृति मंधाना (33 रन, एक छक्का, चार चौके), दयालन हेमलता (37 रन, दो छक्के, दो चौके), कप्तान हरमनप्रीत कौर (30 रन, चार चौके) व विकेटकीपर ऋचा घोष (नाबाद 28 रन, 17 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने दल को डेढ़ सौ के पार पहुंचा दिया। इनमें हरमनप्रीत व हेमलता ने तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की भागीदारी की। राबेया खान व नाहिदा अख्तर ने आपस में चार विकेट बांटे।

Exit mobile version