अहमदाबाद, 24 अक्टूबर। वामहस्त स्पिनर राधा यादव (3-35) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने गुरुवार को यहां पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मौजूदा महिला टी20 विश्व कप विजेता न्यूजीलैंड को 59 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
A winning start to the ODI series in Ahmedabad 🤩#TeamIndia complete a 59 runs victory over New Zealand in the 1st #INDvNZ ODI and take a 1-0 lead 👏👏
Scorecard – https://t.co/VGGT7lSS13@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/QUNOirPjbh
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 24, 2024
यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाले भारत ने 44.3 ओवरों में 227 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम राधा व पेसर साइमा ठाकोर (2-26) सहित अन्य गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने 40.4 ओवरों में 168 रनों तक ही पहुंच सकी। दीप्ति शर्मा (1-35) व अरुंधति रेड्डी (1-21) ने भी आपस में दो विकेट बांटे।
A clinical bowling performance from India as they take a 1-0 lead in the ODI series against New Zealand in Ahmedabad ⚡#INDvNZ: https://t.co/O0yom8B08k pic.twitter.com/BLUpnu2X2j
— ICC (@ICC) October 24, 2024
इससे पहले केर बहनों – लेग स्पिनर एमेलिया (4-42) और पेसर जेस (3-49) ने मिलकर सात विकेट चटकाए, जिससे न्यूजीलैंड ने भारत को 44.3 ओवरों में 227 रन सीमित कर दिया था। न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर भारत को झटके दिए। ऑफ स्पिनर ईडन कार्सन ने भी 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
जेमिमा व तेजल ने पांचवें विकेट पर 61 रनों की साझेदारी की
भारतीय पारी की बात करें तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दीप्ति (41 रन, 51 गेंद, एक छक्का, दो चौके), पदार्पण कर रहीं तेजल हसबनिस (42 रन, 64 रन, तीन चौके), शेफाली वर्मा (33 रन, 22 गेंद, एक छक्का, पांच चौके), यस्तिका भाटिया (37 रन, 43 गेंद, पांच चौके) और जेमिमा रॉड्रिग्स (35 रन, 36 गेंद, एक चौका) ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवाए। इनमें जेमिमा और तेजल के बीच पांचवें विकेट के लिए 61 रनों की इकलौती अर्धशतकीय भागीदारी हुई।
जवाबी काररवाई में ब्रूक हेलीडे (39 रन, 54 गेंद, चार चौके) और मैडी ग्रीन (31 रन, 32 गेंद, पांच चौके) ने न्यूजीलैंड की ओर से पांचवें विकेट के लिए पारी की सर्वश्रेष्ठ 49 रनों की साझेदारी करते हुए मेहमान टीम की उम्मीद जगाई। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। दोनों टीमों के बीच दूसरा और तीसरा वनडे भी यहीं क्रमशः 27 व 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।