Site icon hindi.revoi.in

भारतीय महिलाएं क्लीन स्वीप से बचीं, अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी

Social Share

मुंबई, 10 दिसम्बर। शुरुआती दोनों मैचों में पराजय के चलते सीरीज पहले ही गंवा चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां तीसरे व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में संघर्षपूर्ण क्रिकेट खेली और छह गेंदों के शेष रहते इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया।

श्रेयांका व इशाक की मारक गेंदबाजी के बाद स्मृति की ठोस पारी

वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने श्रेयांका पाटिल (3-19) व साइका इशाक (3-22) की मारक गेंदबाजी के सामने सभी विकेट गंवाकर 126 रन बनाए थे। जवाब में ओपनर स्मृति मंधाना की ठोस पारी (48 रन, 70 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) की मदद से मेजबानों ने 19 ओवरों में पांच विकेट पर 130 रन बनाए।

मेजबान टीम इसके साथ ही सीरीज में क्लीन स्वीप से बच गई। इसी मैदान पर गत छह दिसम्बर को पहला मैच भारत को 38 रनों से गंवाना पड़ा था जबकि शनिवार को दूसरा मैच इंग्लैंड ने चार विकेट से जीता था। इस प्रकार इंग्लैंड ने 2-1 के अंतर से सीरीज जीती। अब दोनों टीमों के बीच मुंबई में ही 14 दिसम्बर से इकलौता टेस्ट मैच खेला जाएगा।

अंग्रेज कप्तान हीथर नाइट ने खेली अर्धशतकीय पारी

इंग्लिश पारी में कप्तान हीथर नाइट ने अर्धशतक (52 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) जमाया। उन्होंने 26 पर तीन विकेट गिरने के बाद एमी जोंस (25 रन, 21 गेंद, तीन चौके) संग 41 रनों की भागीदारी की। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की कसावट के सामने मेहमान दल की आठ बल्लेबाज 15वें ओवर में 76 रनों पर लौट गईं।

लेकिन हीथर नाइट ने चार्ली डीन (नाबाद 16 रन, 15 गेंद, एक चौका) संग 32 गेंदों पर ही 50 रनों की साझेदारी से दल को लड़ने लायक स्कोर दे दिया। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ श्रेयांका व साइका के अलावा रेणुका सिंह व अमनजोत कौर ने दो-दो विकेट लिए।

स्मृति व जेमिमा के बीच 57 रनों की भागीदारी

जवाबी काररवाई में शेफाली वर्मा (6) का विकेट 11 रन पर खोने के बाद स्मृति व जेमिमा रॉड्रिग्स (29 रन, 33 गेंद, चार चौके) संग 57 रनों की भागीदारी की। रॉड्रिग्स 12वें ओवर में 68 के योग पर लौटीं तो दीप्ति शर्मा (12 रन, 11 गेंद, दो चौके) ने स्मृति का साथ दिया। इसके बाद दीप्ति, स्मृति व ऋचा घोष (2) के रूप में तीन विकेट त्वरित अंतराल पर निकल गए।

स्कोर कार्ड

फिलहाल कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 6 रन) व अमनजोत कौर (नाबाद 13 रन, चार गेंद, तीन चौके) ने दल की जीत सुनिश्चित कर दी। अमनजोत ने 19वें ओवर में सोफिया एक्लेस्टोन (2-43) पर तीनों चौके जड़कर टीम की जीत को अंतिम स्पर्श दिया।

Exit mobile version