Site icon hindi.revoi.in

एक दिनी सीरीज : दीप्ति के हरफनमौला खेल से भारतीय महिलाओं ने किया क्लीन स्वीप, अंतिम मैच में भी विंडीज परास्त

Social Share

वडोदरा, 27 दिसम्बर। हरफनमौला दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारतीय महिलाओं ने शुक्रवार को यहां कम स्कोर वाले तीसरे व अंतिम एक दिनी मैच में भी वेस्टइंडीज पर पांच विकेट से जीत दर्ज की सीरीज में 3-0 का क्लीन स्वीप हासिल कर लिया। इसके पहले मेजबानों ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

कोटाम्बी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम करिअर बेस्ट प्रदर्शन करने वालीं ऑफ स्पिनर दीप्ति (6-31) व मीडियम पेसर रेणुका सिंह ठाकुर (4-29) के सामने 38.5 ओवरों में 162 रनों पर ही सीमित हो गई। जवाब में कमजोर शुरुआत के बाद भारत ने सर्वोच्च स्कोरर दीप्ति (नाबाद 39 रन, 48 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के सहारे 28.2 ओवरों में पांच विकेट पर 167 रन बना लिए।

दीप्ति ने जेमिमा व ऋचा संग उपयोगी भागीदारियों से जीत सुनिश्चित की

लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (32 रन, 22 गेंद, सात चौके) व जेमिमा रॉड्रिग्स (29 रन, 45 गेंद, एक चौका) ने बिखराव रोका। 13वें ओवर में 73 के योग पर हरमनप्रीत आउट हुईं तो छठे क्रम पर उतरीं दीप्ति ने जेमिमा संग 56 रनों की साझेदारी कर दी। उसके बाद दीप्ति को ऋचा घोष (नाबाद 23 रन, 11 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) का साथ मिला। दोनों ने अटूट 38 रनों की भागीदारी से टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

हेनरी व कैंपबेल ने चौथे विकेट पर 97 रनों की साझेदारी की

इसके पूर्व विंडीज की पारी में रेणुका ने जहां शीर्ष क्रम ध्वस्त किया वहीं बाद में दीप्ति ने स्पिन जाल में मध्यक्रम व पुछल्ले बल्लेबाजों को फंसाया। हालांकि पांचवें ओवर में नौ रनों पर ही तीन विकेट गिरने के बाद शिनेले हेनरी (61 रन, 72 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व शेमाइन कैंपबेल (46 रन, 62 गेंद, सात चौके) ने 97 रनों की साझेदारी से दल को लड़ने लायक स्कोर प्रदान किया।

स्कोर कार्ड

हेनरी व कैंपबेल के अलावा वेस्टइंडीज की ओर से दहाई की संख्या में पहुंची तीसरी बल्लेबाज आलिया एलीन (21 रन, 35 गेंद, एक छक्का, एक चौका) रहीं। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ आगरी की 27 वर्षीय क्रिकेटर दीप्ति ने वनडे में तीसरी बार पांच या अधिक विकेट लिए जबकि दूसरी बार छह विकेट चटकाए हैं। वहीं तीन मैचों में 10 विकेट लेने वालीं शिमलावासी रेणुका को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।

Exit mobile version