Site icon Revoi.in

पेरिस ओलम्पिक : पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना-बालाजी की पराजय के साथ टेनिस में भारतीय अभियान समाप्त

Social Share

पेरिस, 29 जुलाई। एटीपी टूर की युगल रैंकिंग में विश्व नंबर चार रोहन बोपन्ना व उनके जोड़ीदार एन. श्रीराम बालाजी की पुरुष युगल के पहले दौर में पराजय के साथ ही पेरिस ओलम्पिक खेलों के टेनिस मुकाबलों में भारत की पदक की आस टूट गई। इसके पहले दिन में देश के शीर्षस्थ एकल खिलाड़ी सुमित नागल को हार का सामना करना पड़ा था।

गेल मोनफिल्स व रोजर-वासेलिन के हाथों सीधे सेटों में हारी भारतीय जोड़ी

फ्रेंच ओपन के आयोजन स्थल यानी रोलां गैरों के लाल बजरी युक्त कोर्ट पर सोमवार की रात रोहन बोपन्ना व एन श्रीराम बालाजी की गैर वरीय भारतीय जोड़ी फ्रांसीसी गेल मोनफिल्स और एडोर्ड रोजर-वासेलिन के हाथों 76 मिनट 5-7, 2-6 से हार गई।

इस वर्ष की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल खिताब जीतने वाले 44 वर्षीय बोपन्ना पेरिस में भारतीय दल के सबसे उम्रदराज एथलीट हैं और उनकी ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में यह तीसरी भागीदारी थी जबकि उनके साथी बालाजी पहली बार ओलम्पिक में उतरे थे।

वहीं मोनफिल्स ने इस मैच में दिखाया कि फ्रांसीसी टेनिस के दिग्गजों में उनका नाम क्यों शामिल है। ग्रैंड स्लैम इतिहास में किसी फ्रांसीसी द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा मैचों का रिकॉर्ड मोनफिल्स के नाम है। इस मैच में फैबियन रेबौल को एडोर्ड रोजर-वासेलिन के साथ जोड़ी बनानी थी, लेकिन रेबौल के चोटिल होने के कारण उनकी जगह गेल मोनफिल्स को मैदान पर उतरना पड़ा।

मोनफिल्स ने शक्तिशाली हिटिंग और घरेलू दर्शकों के सपोर्ट को अपने पक्ष में इस्तेमाल किया। फ्रांसीसी खिलाड़ी ने शानदार रणनीति अपनाते बुए बोपन्ना को लंबी रैलियों में उलझाए रखा, जिसने बालाजी को किनारे कर दिया और नेट पर तेजी से खेलने के उनके अवसरों को सीमित कर दिया।

मोनफिल्स-एडौर्ड को पहला ब्रेक पांचवें गेम में मिला, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने तुरंत वापसी की। अगले कुछ गेमों में दोनों टीमों ने सर्विस बरकरार रखी, लेकिन फ्रांसीसी जोड़ी ने अंत में निर्णायक ब्रेक के साथ सेट अपने नाम कर लिया। मेजबान टीम ने दूसरे सेट में भी आक्रामकता जारी रखी और बालाजी की सर्विस जल्दी ब्रेक कर दी। घरेलू समर्थकों के अपार समर्थन से फ्रांसीसी जोड़ी ने अपनी लय बनाए रखी और दूसरी सर्विस ब्रेक से भारतीयों को मायूस कर दिया।

सुमित को फ्रांसीसी मौटेट ने तीन सेटों में मात दी

इससे पहले दिन में दुनिया के 80वें नंबर के खिलाड़ी सुमित नागल को फ्रांस के 68वें नंबर के कोरेंटिन मौटेट के खिलाफ दो घंटे 28 मिनट तक चले एक कड़े मुकाबले में 2-6, 6-2, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।