Site icon Revoi.in

ट्विटर व मेटा से निकाले गए हजारों कर्मचारियों को भारतीय टेक कम्पनी ने दिया नौकरी का ऑफर

Social Share

नई दिल्ली, 10 नवम्बर। तकनीकी क्षेत्र में मेटा और ट्विटर जैसी कम्पनियां बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। दुनियाभर में इससे बड़ी तादाद में कर्मचारियों पर असर पड़ रहा है। इस बीच ड्रीम 11 के सीईओ और सह-संस्थापक हर्ष जैन ने उन भारतीयों को देश वापस बुलाया है, जिनकी छंटनी हाल ही में हुई है। जैन ने खासकर के एच1बी वीजा मुद्दों से जूझ रहे भारतीयों से देश लौटने की अपील की है।

ड्रीम 11 के सीईओ और सह-संस्थापक हर्ष जैन ने की खुली पेशकश

हर्ष जैन का कहना है कि ये कर्मचारी भारतीय तकनीकी कम्पनियों की विकास क्षमता को साकार करने में मदद कर सकते हैं। जैन ने ट्वीट कर लिखा, ‘अमेरिका में सभी 2022 टेक छंटनी (52,000+!) के साथ कृपया भारतीयों को घर वापस आने (विशेष रूप से वीजा मुद्दों वाले) को याद दिलाने के लिए इस शब्द का प्रसार करें ताकि भारतीय टेक को अगले दशक में हमारी अति-विकास क्षमता का एहसास हो सके!’

ड्रीम स्पोर्ट्स हमेशा महान प्रतिभाओं की तलाश में रहता है

उन्होंने कहा कि ड्रीम स्पोर्ट्स हमेशा महान प्रतिभाओं की तलाश में रहता है, विशेष रूप से डिजाइन, उत्पाद और तकनीक में नेतृत्व के अनुभव के साथ! गिरते राजस्व, कम विज्ञापनदाताओं और वित्त पोषण की कमी के परिणामस्वरूप तकनीकी फर्मों ने गंभीर लागत में कटौती के उपाय किए हैं और हजारों कर्मचारियों की छंटनी की है। मेटा ने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की है, जो कम्पनी के कर्मचारियों की संख्या का लगभग 13 फीसदी है।

मेटा ने इस वर्ष अपने मूल्य का लगभग 70 फीसदी गिरा दिया है, इसकी मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर से गिरकर 255.79 बिलियन डॉलर हो गई है। एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण के बाद कम्पनी के आधे कर्मचारियों को जाने दिया गया। माइक्रोसॉफ्ट, नेटफ्लिक्स, जिल्लो, और स्पॉटिफाई जैसी कम्पनियों ने भी कई कर्मचारियों की छंटनी कर दी और नई हायरिंग पर रोक की घोषणा की है।

ड्रीम स्पोर्ट्स 8 बिलियन डॉलर की लाभदायक कम्पनी है

फिलहाल विदेश में जहां टेक कम्पनियां लड़खड़ा रही हैं वहीं हर्ष जैन ने अपनी भारतीय कम्पनियों की लाभप्रदता का दावा करते हुए कहा, ‘हम ड्रीम स्पोर्ट्स में एक लाभदायक, 8 बिलियन डॉलर कम्पनी हैं, जिसके 150 मिलियन उपयोगकर्ता हैं और फैंटेसी स्पोर्ट्स, एनएफटी, स्पोर्ट्स ओटीटी, फिनटेक, स्पोर्ट्स एक्सपीरियंस में 10 किकैस पोर्टफोलियो कम्पनियां हैं।’

ड्रीम 11 एक फंतासी खेल मंच है, जो उपयोगकर्ताओं को क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और अधिक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में फंतासी टीम बनाने की अनुमति देता है, जिसे बाद में वास्तविक जीवन गेमप्ले के आधार पर अंक में परिवर्तित कर दिया जाता है। ड्रीम 11 भारत की पहली गेमिंग कम्पनी थी, जो यूनिकॉर्न बनी और संस्थापक हर्ष जैन उन कई भारतीय तकनीकी नेताओं में से हैं, जो भारत में कुशल प्रतिभाओं को वापस लाने की मांग करते हुए घरेलू तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत और पोषित करना चाहते हैं।