Site icon Revoi.in

भारतीय टीम घोषित : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह

Social Share

नई दिल्ली, 8 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए रविवार की रात टीम इंडिया की घोषणा कर दी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज चेन्नई में 19 सितम्बर से शुरू होगी जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितम्बर से कानपुर में होगा।

पंत 634 दिनों के बाद भारत के लिए खेलेंगे टेस्ट मैच

इसी सीरीज के जरिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सुपरफास्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी करेंगे। ऋषभ पंत पर भी सबकी निगाहें टिकी हुई थीं, जो 634 दिनों के बाद टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। सड़क हादसे के बाद वह टीम से बाहर रहे थे। वहीं पेसर बुमराह की बात करें तो उन्होंने गत 29 जून को टी20 विश्व कप फाइनल के बाद ब्रेक लिया था।

नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए भी पहली रेड-बॉल सीरीज

दरअसल, भारतीय टीम की मार्च, 2024 के बाद पहली रेड-बॉल (टेस्ट) सीरीज है। रोहित एंड कम्पनी ने पिछली सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराया था। साथ ही भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए भी पहली रेड-बॉल सीरीज होगी।

पाकिस्तान का 2-0 से सफाया करने वाली बांग्लादेशी टीम के हौसले बुलंद

देखा जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिहाज से बेहद अहम होगी, जो इस वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जाएगी। इस सीरीज को लेकर इसलिए भी रोमांच बढ़ गया है कि बीते दिनों पाकिस्तान के खिलाफ उसके घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर बुलंद हौसले के साथ बांग्लादेशी टीम भारत दौरे पर आएगी।

इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, यश दयाल नया चेहरा

भारतीय टीम की बनावट की बात करें तो पहले टेस्ट के लिए श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को जगह नहीं मिली है। केएल राहुल को बतौर बल्लेबाज शामिल किया गया है जबकि ऋषभ के साथ दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना गया है। बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल व कुलदीप यादव को चुना गया।

इसी क्रम में वामहस्त मीडियम पेसर 26 वर्षीय यश दयाल टीम में एकमात्र नया चेहरा हैं। आईपीएल में आरसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रयागराज में जन्मे यश दयाल ने इस समय जारी दिलीप ट्रॉफी में आकाश दीप के साथ प्रभावी गेंदबाजी की है।

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।