Site icon hindi.revoi.in

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम घोषित, सूर्यकुमार यादव बाहर, अजिंक्य रहाणे की वापसी

Social Share

नई दिल्ली, 25 अप्रैल। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से लंदन के द ओवल ग्राउंड पर खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने करीब 15 दिन पहले टीम का एलान किया था।

बीसीसीआई ने जिस 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, उसमें सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह नहीं मिली है जबकि दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 2022-23 के सीजन में काफी रन बनाए थे। इसके अलावा उनके चयन होने का कारण ये भी है कि टीम के पास नंबर पांच पर कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं है, जो इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेला हो।

टीम में 5 पेसर शामिल

इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम में पांच तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है, इनमें मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट शामिल हैं। स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा हैं। विकेटकीपर के रूप में केएस भरत हैं और बैकअप विकेटकीपर केएल राहुल होंगे।

टीम इंडिया इस प्रकार है :-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव व जयदेव उनादकट।

पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड से हारा था भारत

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र का फाइनल लंदन स्थित द ओवल में सात से 11 जून के बीच खेला जाएगा। हालांकि, आईसीसी ने बारिश को ध्यान में रखते हुए 12 जून रिजर्व डे के रूप में रखा है। इस टूर्नामेंट के पहले चक्र का फाइनल पिछले वर्ष जून में साउथैम्पटन के द रोज बाउल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। बारिश से बुरी तरह प्रभावित मैच का फैसला रिजर्व डे को हुआ था, जिसे कीवी टीम ने आठ विकेट से जीता था।

Exit mobile version