Site icon hindi.revoi.in

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित : रोहित वनडे में नए कप्तान, रहाणे की उप कप्तानी छिनी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 8 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बुधवार की देर शाम भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। नई व्यवस्था के तहत विराट कोहली के पास टेस्ट टीम की कमान तो बरकरार है, लेकिन उम्मीदों के अनुरूप उनसे एक दिनी की कप्तानी छीन ली गई है।

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ बीती सीरीज के टी20 मुकाबलों में, जब विराट कोहली ने विश्राम लिया था, 3-0 की जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा को उम्मीदों के अनुरूप वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। इसी क्रम में रोहित को टेस्ट टीम के लिए भी विराट का नायब बना दिया गया है जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे की उप कप्तानी छिन गई है।

विराट कोहली से ली गई वनडे की कप्तानी

ये कयास लंबे वक्त से लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। टी-20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बीती घरेलू सीरीज में टी-20 प्रारूप की कमान संभालने वाले रोहित अब वनडे टीम के भी कप्तान बन गए हैं। यह कहा जा सकता है कि अब टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुआई में ही 50 ओवर के विश्व कप 2023 के लिए तैयार होगी।

अन्य बदलाव की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए राहुल चाहर, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं जबकि नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजन नगवासवाला को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में रखा गया है।

टीम इंडिया को अपने दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच खेलने हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी शामिल थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टी20 मुकाबले स्थगित कर दो दिन पूर्व संशोधित कार्यक्रम जारी किया था। वैसे अभी सिर्फ टेस्ट टीम का एलान किया गया है, जबकि वनडे टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुल व मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीकी दौरे का संशोधित कार्यक्रम

26-30 दिसंबर पहला टेस्ट, सेंचुरियन।

03-07 जनवरी – दूसरा टेस्ट ,जोहानेसबर्ग।

11-15 जनवरी – तीसरा टेस्ट, केप टाउन

19 जनवरी – पहला वनडे, पर्ल।

21 जनवरी – दूसरा वनडे, पर्ल।

23 जनवरी – तीसरा वनडे, केप टाउन।

Exit mobile version