Site icon hindi.revoi.in

घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 487 अंक चढ़कर 82000 के पार, निफ्टी 167 अंक मजबूत

Social Share

मुंबई, 28 जनवरी। भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से उत्साहित निवेशकों के भरपूर समर्थन के सहारे घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखने को मिली और दोनों मानक सूचकांक मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 487 अंक चढ़ने के साथ 82,000 के पार जा पहुंचा तो एनएसई निफ्टी 167 अंकों की तेजी से 25350 के कबीर जाकर ठहरा।

सेंसेक्स 82,344.68 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 487.20 अंक यानी 0.60 प्रतिशत उछलकर 82,344.68 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 646.49 अंकों की तेजी के साथ 82,503.97 अंक तक पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 22 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए तो आठ में कमजोरी रही।

निफ्टी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 25,342.75 अंक पर बंद

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 167.35 अंक यानी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 25,342.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 32 के शेयरों में मजबूती दिखी और 18 गिरावट लेकर बंद हुए।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक ने सर्वाधिक 8.90 प्रतिशत की तेजी देखी

सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक ने दिसम्बर तिमाही के नतीजों के बाद 8.90 प्रतिशत की तेजी देखी। इसके अलावा इटर्नल, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में भी तेजी रही। दूसरी तरफ, एशियन पेंट्स के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा मारुति सुजुकी, सन फार्मा, इन्फोसिस और भारती एयरटेल के शेयर भी नुकसान में रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो पूंजीगत उत्पाद खंड में सर्वाधिक 5.32 प्रतिशत की उछाल रही जबकि तेल एवं गैस खंड में 3.94 प्रतिशत, औद्योगिक खंड में 3.51 प्रतिशत और ऊर्जा खंड में 3.42 प्रतिशत की तेजी रही।

एफआईआई ने 3,068.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3,068.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 8,999.71 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत गिरकर 67.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Exit mobile version