Site icon hindi.revoi.in

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक टूटा, निफ्टी 25000 के निकट

Social Share

मुंबई, 23 जनवरी। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने और चौतरफा बिकवाली के दबाव में भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स करीब 770 अंक लुढ़क गया और 81,500 के करीब थमा जबकि निफ्टी 241 अंकों की कमजोरी से 25,000 के पास जाकर रुका।

उल्लेखनीय है कि लगातार तीन कारोबारी सत्रों की गिरावट गुरुवार को थमी थी और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे। लेकिन बाजार विशेषज्ञों की मानें तो निवेशकों के सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों का रुख करने और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से शुक्रवार को निवेशक धारणा कमजोर रही।

सेंसेक्स 0.94% की गिरावट के साथ 81,537.70 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 769.67 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,537.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 835.55 अंक फिसलकर 81,471.82 के निचले स्तर तक आ गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में सात के शेयर मजबूत रहे तो 23 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 241.25 अंक टूटकर 25,048.65 पर बंद

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 241.25 अंक यानी 0.95 प्रतिशत टूटकर 25,048.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 25,025.30 अंक तक फिसल गया था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 12 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 38 में गिरावट दिखी। व्यापक बाजार में छोटी कम्पनियों का बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 2.19 प्रतिशत और मझोली कम्पनियों का मिडकैप सूचकांक 1.56 प्रतिशत टूट गया।

अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक सबसे ज्यादा 7.52 फीसदी गिरे

सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक सबसे ज्यादा 7.52 फीसदी गिरे। इंडिगो, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, ट्रेंट, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही। दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।

एफआईआई ने 2,549.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,549.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,222.98 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.03 प्रतिशत बढ़कर 64.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Exit mobile version