Site icon Revoi.in

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 4 माह बाद फिर 60 हजार के पार, निफ्टी 18 हजार के करीब, आईटी व पीएसयू बैंक चमके

Social Share

मुंबई, 17 अगस्त। दुनियाभर के शेयर बाजार रिकवरी की राह पर लौटने लगे हैं और इसका फायदा घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। इस क्रम में भारत के दोनों संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार, 17 अगस्त को उच्च स्तर पर बंद हुए। मुद्रास्फीति की कमजोरी के बीच पीएसयू बैंक, पॉवर और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में खरीदारी का यह असर रहा कि सेंसेक्स ने चार महीने से अधिक समय बाद 60,000 का स्तर पार किया तो निफ्टी भी 18 हजार के स्तर के एकदम करीब जा पहुंचा है।

पिछली बार 4 अप्रैल को सेंसेक्स 60K के पार गया था

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बुधवार को अपराह्न कारोबार थमा तो देश के 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 417.92 अंकों या 0.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 60,260.13 पर बंद हुआ। अंतिम बार सेंसेक्स इसी वर्ष चार अप्रैल को 60,611.74 के स्तर पर बंद हुआ था और उसके बाद इसमें लगातार गिरावटर देखने को मिली थी।

अक्टूबर के बाद पहली बार लगातार सातवें सत्र में बढ़त पर बंद हुआ बाजार

वहीं 50 प्रमुख शेयरों का संवेदी सूचकांक यानी निफ्टी 119 अंकों या 0.67 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,944.30 पर बंद हुआ। गत वर्ष अक्टूबर के बाद से यह पहली बार दिखा, जब बाजार लगातार सातवें सत्र में बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले रुपया भी 21 पैसे मजबूत होकर 79.45 के स्तर पर बंद

देखा जाए तो निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही। आज IT,FMCG और एनर्जी शेयरों में जोरदार खरीदारी रही। सरकारी बैंकों से जुड़े शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 21 पैसे मजबूत होकर 79.45 के स्तर पर बंद हुआ।