Site icon Revoi.in

भारतीय शेयर बाजार ने रचा इतिहास : सेंसेक्स सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर, निफ्टी पहली बार 22900 के पार

Social Share

मुंबई 23 मई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सरकार को अब तक के सबसे अधिक 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश को मंजूरी देने और बैंक, पेट्रोलियम एवं वाहन कम्पनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। इस क्रम में दोनों ही संवेदी सूचकांक (बीएसई सेंसेक्स और एनएसई) 1.6 प्रतिशत से अधिक की छलांग के बीच अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

सेंसेक्स में 1196.98 अंकों की बढ़ोतरी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स ने इसी वर्ष 29 जनवरी के बाद की अपनी सबसे ऊंची छलांग लगाई और 1196.98 अंक यानी 1.61 प्रतिशत बढ़कर 75,418.04 के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,278.85 अंक यानी 1.72 प्रतिशत बढ़कर 75,499.91 के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर भी गया और 74,158.35 का निचला स्तर देखा। सेसेंक्स की 30 में 26 कम्पनियां बढ़त पर रहीं जबकि चार के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

एनएसई पहली बार 22,900 के पार

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 369.85 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ पहली बार 22,900 के ऊपर यानी 22,967.65 के अपने नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 395.8 अंक यानी 1.75 प्रतिशत उछलकर 22,993.60 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा था जबकि 22,577.45 के निचले स्तर पर भी रहा। निफ्टी की 50 में 44 कम्पनियां हरे निशान में बंद हुईं जबकि छह में गिरावट देखने को मिली

बाजार में रिकॉर्ड तेजी के पीछे ये रहे प्रमुख कारण

घरेलू बाजार में इस रिकॉर्ड तेजी के पीछे कई कारण रहे। इनमें कम्पनियों के मार्च तिमाही के शानदार नतीजों, RBI का अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड भुगतान और चुनाव नतीजों के बाजार के मुताबिक रहने की उम्मीद सहित आदि शामिल हैं। लार्जकैप आईटी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से भी इंडेक्स को सपोर्ट मिला। कुल मिलाकर सिर्फ मेटल व फार्मा सेक्टर को छोड़ लगभग सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिली।

नफा-नुकसान वाली प्रमुख सूचीबद्ध कम्पनियां

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कम्पनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। वहीं सन फार्मा, पावरग्रिड, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को नुकसान हुआ।

RBI ने सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान को मंजूरी दे दी

गौरतलब है कि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश भुगतान को बुधवार को मंजूरी दे दी थी। यह केंद्रीय बैंक की ओर से अब तक का सर्वाधिक लाभांश भुगतान होगा। यह चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। अंतरिम बजट में सरकार ने आरबीआई और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों से कुल 1.02 लाख करोड़ रुपये की लाभांश आय का अनुमान जताया था।

उधर एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट पर रहे। यूरोप के अधिकतर बाजार दोपहर के कारोबार में बढ़त में थे। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 686.04 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत चढ़कर 82.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।