मुंबई, 12 सितम्बर। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच वैश्विक बाजार में राह पकड़ते हुए भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भी हरियाली बरकरार रही और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए।
इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स 356 अंकों की बढ़त से जहां 82,000 के करीब जा पहुंचा वहीं पिछले कारोबारी सत्र में 25,000 का स्तर पार कर चुका एनएसई निफ्टी में और 108 अंकों की मजबूती दिखी। विश्लेषकों के अनुसार भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सफल समापन को लेकर नए सिरे से जगी उम्मीदों ने भी घरेलू बाजार को तेजी प्रदान कर रखी है।
सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन चढ़ा, 355.97 अंकों की बढ़त
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स लगातार पांचवें दिन 355.97 अंक यानी 0.44 प्रतिशत उछलकर 81,904.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 444.12 अंक बढ़कर 81,992.85 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 18 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए तो 12 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी में लगातार आठवें दिन बढ़त, 25,114 अंक पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 108.50 अंक यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 25,114 अंक पर रहा। यह लगातार आठवां दिन है, जब निफ्टी में तेजी रही। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 29 के शेयर मजबूत रहे जबकि 19 में कमजोरी रही। बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट का प्रदर्शन तनिक कमजोर रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.09 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 प्रतिशत चढ़ा।
निवेशकों ने कमाए 1.55 करोड़ रुपये
बाजार में लगातार तेजी के बीच बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 457.18 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 458.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस प्रकार निवेशकों की पूंजी एक सत्र में 1.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को सर्वाधिक 3.6 फीसदी का फायदा
निफ्टी में शामिल कम्पनियों में सबसे ज्यादा 3.6 फीसदी का फायदा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को हुआ। बजाज फाइनेंस में 3.41 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व में 2.15 प्रतिशत, हिंडाल्को में 2.08 प्रतिशत व श्रीराम फाइनेंस में 2.07 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इसके उलट इटरनल 2 प्रतिशत तक लुढ़क गया तो हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड में 1.59 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.26 प्रतिशत, इंडसइंड बैक में 1.09 प्रतिशत व ट्रेंट में 0.80 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए
शुक्रवार को ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा चार फीसदी का फायदा डिफेंस सेक्टर को हुआ। निफ्टी सीपीएसई में 1.04 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 0.99 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.93 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई में 0.71 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.53 प्रतिशत व निफ्टी ऑटो में 0.46 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। लेकिन कुछ सेक्टर्स में गिरावट भी देखने को मिली। सबसे ज्यादा 0.71 फीसदी की गिरावट एफएमसीजी सेक्टर में देखी गई। निफ्टी मीडिया 0.39 प्रतिशत व निफ्टी इंडिया कंज्यूमर 0.29 प्रतिशत तक लुढ़क गया।
डीआईआई ने 4,045.54 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,472.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,045.54 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 प्रतिशत बढ़कर 66.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

