Site icon hindi.revoi.in

भारतीय शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद

Social Share

मुंबई, 26 सितम्बर। एशिया के अन्य बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच भारतीय शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और कारोबारी सत्र के चौथे दिन दोनों मानक सूचकांक फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए।

सेंसेक्स में 666.25 अंकों की बढ़ोतरी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 666.25 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अब तक के उच्चतम स्तर 85,836.12 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के अंतिम घंटे के दौरान एक समय यह 760.56 अंक चढ़कर 85,930.43 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर जा पहुंचा था। यह सूचकांक लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स से संबद्ध 30 कम्पनियों में 28 के शेयर चढ़कर बंद हुए तो दो में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी 26,216 के पार पहुंचा, लगातार 5वें सत्र में रिकॉर्ड क्लोजिंग

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 211.90 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,216.05 अंक के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 246.75 अंक की बढ़त के साथ रिकार्ड 26,250.90 अंक तक चला गया था। निफ्टी लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ और लगातार पांचवें दिन इस सूचकांक की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। निफ्टी से संबद्ध 50 कम्पनियों 44 के शेयर हरे निशान में बंद हुए तो छह लाल निशान में थमे।

ऑटो और मेटल शेयरों में ज्यादा लिवाली रही

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार ऑटो और मेटल शेयरों में लिवाली ने बाजार की तेजी में अग्रणी भूमिका निभाई। सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में से मारुति में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और नेस्ले के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोपीय बाजार दोपहार के कारोबार में सकारात्मक दायरे में थे। हालांकि अमेरिकी बाजारों में बुधवार को गिरावट थी।

DII ने बुधवार को 1,778.99 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 973.94 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,778.99 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। उधर वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.14 डॉलर प्रति बैरल रहा।

Exit mobile version