मुंबई, 24 फरवरी। यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान की शुरुआत की खबर फैलने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार खुलने के साथ ही धड़ाम हो गया और कुछ ही मिनटों में निवेशकों के 7.5 लाख करोड़ से अधिक रुपये डूब गए।
दरअसल, वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली का असर घरेलू बाजारों पर भी हुआ और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तथा निफ्टी 3 फीसदी प्रतिशत से अधिक टूट गए। वहीं ब्रेंट क्रूड तेल आठ वर्षों में पहली बार बढ़कर 100 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,750 अंक लुढ़का
भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1750 अंक या 3.06 प्रतिशत गिरकर 55,477.90 पर आ गया जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 515.10 अंक या 3.02 फीसदी की गिरावट के साथ 16,551.80 पर लुढ़क गया।
इस क्रम में सेंसेक्स के सभी शेयर भारी नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक नुकसान वाले शेयरों में एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और एसबीआई शामिल थे।
बीएसई सूचीबद्ध कम्पनियों की कुल पूंजी जहां पहले 255.68 लाख करोड थी तो वहीं यह 7.59 लाख करोड़ की गिरावट के साथ 248.09 लाख करोड़ पर रह गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,417.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।