Site icon hindi.revoi.in

भारतीय शेयर मार्केट : अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर उच्चतम स्तर पर, समूह का मार्केट कैप इस वर्ष दोगुना

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 1 जून। भारत के दूसरे और एशिया के तीसरे सबसे बड़े धनकुबेर गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह की शीर्ष कम्पनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर मंगलवार को सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर ने 8.5 प्रतिशत उछाल के साथ 1429.85 रुपये के नए शिखर का स्पर्श किया। हालांकि कारोबार की समाप्ति पर यह 7.56 फीसदी की तेजी के साथ 1415.25 रुपये पर बंद हुआ।

कम्पनी का मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ से ऊपर पहुंचा

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार इस तेजी के साथ ही अडानी इंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 1,55,650.62 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस शेयर का पिछला उच्चतम रिकॉर्ड (1350.5 रुपये) पिछले माह 19 मई को देखने को मिला था। वस्तुतः मई माह में इस शेयर में 13.6 फीसदी की तेजी रही जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 6.5 फीसदी बढ़ा। कुल मिलाकर देखें तो मार्च तिमाही में शानदार तिमाही के दम पर कम्पनी के शेयरों में तेजी आई है।

वित्तीय वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में अडानी इंटरप्राइजेज का समेकित शुद्ध लाभ 282.2 फीसदी बढ़कर 233.95 करोड़ रुपये रहा, जो एक वर्ष पहले समान तिमाही में 61.21 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कम्पनी की सकल आय 13,688.95 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 13,698.09 करोड़ रुपये रही थी।

अडानी समूह का कुल मार्केट कैप 8.5 लाख करोड़ से ज्यादा

वस्तुतः अडानी समूह की छह लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैप 8.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जिनमें अडानी ग्रीन 1.99 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ शीर्ष पर है। देखा जाए तो मार्च, 2020 में कोरोना काल के बाद शेयर बाजारों में आई तेजी का सबसे ज्यादा फायदा अडानी समूह की कम्पनियों को ही मिला है। इस साल अडानी समूह का मार्केट कैप करीब दोगुना हो चुका है और मार्च, 2020 के बाद से इसमें 6.5 गुना उछाल देखने को मिली है।

अडानी दुनिया के धनकुबेरों में 15वें स्थान पर

गौरतलब है कि गौतम अडानी संप्रति 68.2 अरब डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ दुनिया के धनकुबेरों में 15वें स्थान पर हैं। अमेरिकी कम्पनी ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के अनुसार अडानी की सकल संपत्ति में इस वर्ष अब तक 34.2 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। देश में इस समय अडानी से बड़े धनकुबेर रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं, जो 81 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया में 13वें और एशिया में पहले नंबर पर बने हुए हैं।

Exit mobile version