कानपुर, 27 नवंबर। एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अंततः भारतीय स्पिनरों के जाल में फंसे और यहां ग्रीन पार्क में खेले जा रहे प्रथम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अंतिम सत्र में कीवी टीम 142.3 ओवरों में 296 रनों पर सीमित हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त मिली। भारत ने खेल समप्ति के समय शुभमन गिल (1) का विकेट खोकर 14 रन बनाए थे।
99 रनों की वृद्धि पर लौटे 9 कीवी बल्लेबाज
भारत के 345 रनों के जवाब में मेहमानों ने लंच तक 85.3 ओवरों में दो विकेट पर 197 रन बना लिए थे। लेकिन अक्षर पटेल (5-62) की अगुआई में स्पिनरों ने आपस में नौ विकेट बांटे और 99 रनों की वृद्धि पर अंतिम नौ विकेट गिर गए। टॉम लाथम (95 रन, 282 गेंद, 10 चौके) व विल यंग (89) के बाद तीसरे सर्वोच्च काइल जैमिसन (23) रहे।
यंग व लाथम के बीच 151 रनों की साझेदारी
न्यूजीलैंड ने शनिवार को पूर्वाह्न बिना क्षति 129 रनों से पारी आगे बढ़ाई तो दिन के 10वें ओवर में भारत को पहली सफलता मिली, जब ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विल यंग (89 रन, 214 गेंद, 255 गेंद, 15 चौके) प्वॉइंट के पीछे स्थानापन्न के.एस. भरत से कैच करा दिया। हालांकि इस निर्णय के लिए भारत को रीव्यू लेना पड़ा। इसके साथ ही पहले विकेट पर हुई 151 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी टूट गई।
लंच के पहले अंतिम ओवर में कप्तान केन विलियम्सन विदा
टॉम लाथम का साथ देने के लिए तीसरे क्रम पर खुद उतरे कप्तान केन विलियम्सन (18 रन, 64 गेंद, दो चौके) ने रन गति बढ़ाई और दोनों के बीच 46 रनों की भागीदारी भी हुई। फिलहाल लंच के तनिक पहले भारत ने 85वें ओवर में दूसरी नई गेंद ली और अगले ही ओवर की तीसरी गेंद पर उसे सफलता भी मिल गई, जब उमेश यादव ने विलियम्सन को पगबाधा कर दिया। इसके साथ ही लंच की घोषणा कर दी गई। उस समय लाथम 82 रन (239 मिनट, 10 चौके) बनाकर खेल रहे थे ।
भारत बनाम न्यूजीलैंड कानपुर टेस्ट स्कोर कार्ड
फिलहाल लंच के बाद मेहमान बल्लेबाज बिखर गए। अक्षर के अलावा अश्विन ने तीन विकेट लिए जबकि रवींद जडेजा को एक सफलता मिली।